एशिया कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ एक और मुकाबले की तैयारी में है, वही पाकिस्तान सुपर फोर के पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चूका है और उसके हौसले भी सातवें आसमान पर है, पाकिस्तान के खिलाफ टीम के कप्त्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला उस तरीके से नहीं चला जिस तरह से फैंस को उम्मीद दी, लेकिन इन जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा वक्त तक खामोश रखना किसी भी टीम के लिए संभव नहीं है, भारत के पिछला मैच कैंडी में हुआ था और अब यह कारवां कोलंबो रवाना हो चूका है हालांकि इस मैच के दिन के दिन भी बारिश की संभावना जताई जा रही है लेकिन उम्मीद यह भी की जा रही है कि तब तक मौसम ठीक हो जायेगा.

आइए अब हम आपको बताते हैं कि कोलंबो की पिच पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कैसा है.

विराट कोहली पिछले काफी समय से यहां नहीं खेले हैं लेकिन यहां पर उनके आकड़े कमाल के हैं, विराट कोहली ने अब तक कोलंबो की पिच पर आठ मैच खेले हैं और एक सौ तीन दशमलव अस्सी की जबरदस्त औसत से पांच सौ उन्नीस रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं उनका उच्चतम स्कोर यहां एक सौ इकतीस रन का है, कोलंबो में कोहली के आखिरी तीन वनडे स्कोर, नाबाद एक सौ दस, एक सौ इकतीस और नाबाद एक सौ अठाईस रन का है. टीम इंडिया और फैंस यही उम्मीद करेंगे कि विराट कोहली अपना यही रूप एक बार फिर से यहां दिखाएं ताकि भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल की ओर एक कदम और बढ़ा दे.

अगर कप्त्तान रोहित शर्मा की इस पिच पर बात कि जाए तो उनके आकड़े यहां बहुत अच्छे नहीं कहे जा सकते, रोहित ने अब तक कोलंबो में नौ वनडे मैच खेले हैं और चौबीस दशमलव पचास की औसत से केवल एक सौ छेयान्वें रन ही बना पाए हैं जिसमें उनके नाम एक शतक भी शामिल है, लेकिन नेपाल के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए रोहित इस बार अपने इस आकड़ों में सुधार करना चाहेंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के पेस अटैक के खिलाफ रोहित ने आगाज तो अच्छा किया था लेकिन इसी बिच पांचवें ओवर में बारिश आ गई इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो रोहित उस लय को खो बैठे और आउट हो गए, आउट होने से पहले उन्होंने बाईस बॉल पर ग्यारह रन बनाए थे जिसमें दो चौके शामिल रहे, वहीं विराट कोहली दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हुए वे सात गेंद में चार रन ही बनाए थे कि इसी बिच शाहीन शाह अफरीदी की बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी और उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा, हालांकि यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया इसलिए हार जीत की बात खत्म हो गई. अब एक बार फिर से दस सितंबर का सामना पाकिस्तान की शानदार पेस बैटरी से होगा, अब देखना होगा कि इस बार ये दोनों कैसा प्रदर्शन करते हैं.

आपको क्या लगता है किंग कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ चलेगा या नहीं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *