Placeholder canvas

राजधानी पटना में गोलघर से भी ऊँचें पंडाल का निर्माण, इस बार दिखेगी कई मंदिरों की छवी

Bihari News

 जल्द ही पूरे देश में शारदीय नवरात्र की शुरुवात होने वाली हैं. बता दे कि इसबार शारदीय नवरात्रि की शुरुवात 26 सितंबर से हो रही हैं. यानी कि अगर बच्गे दिनों की बात करें तो अब केवल 21 दिन ही बचें है और फिर नवरात्री का आगमन हो जायेगा. ऐसे में राजधानी पटना में पूजा समितियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं . पिछले कुछ सालों से कोरोना के मामले को देखते हुए राजधानी पटना में भव्य पंडाल देखने को नही मिल रहे थे और साथ ही कई स्थानों पर मूर्तियों की भी स्थापना नही की गयी थी. लेकिन अब कोरोना के दो साल बाद पूरे शहर में पूजा समिति से जुड़े लोग भव्य पंडाल के निर्माण में लग गयें हैं, और पिछले दो साल के कसार को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. यानी की हम कह सकते है की इस बार पटना के वासियों को भव्य और सुन्दर पंडाल देखने को मिलेंगे और साथ ही माँ दुर्गा की भव्य मूर्ति के भी दर्शन हो सकेंगे.बता दे कि सिपारा के ऐतवार पुर में 100 फिट का पंडाल बनाया जा रहा हैं. इस पंडाल का डिजाईन तमिलनाडु के मीनाक्षी मंदिर की तरह बनाया जायेगा . जिसकी उचाई गोलघर से भी ज्यादा होगी, यानी की गोलघर की उचाई 95 फिट हैं तो वहीं इस पंडाल की ऊंचाई 100 फिट होगी. एतवारपुर श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के अद्यक्ष मुनिल यादव ने इस पंडाल की तैयारियों से जुड़ी जानकारी को बताते हुए यह जानकारी दी है कि इस पंडाल की चौड़ाई करीब 90 फिट होगी . वहीं पिछले साल इस पंडाल की लम्बाई 80 फिट थी.वहीं डाकबंगला चौराहे पर भी इस बार साउथ के किसी मंदिर जैसा पंडाल का निर्माण किया जायेगा. डाकबंगला चौराहे के नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति के महासचिव डाॅ. पुरुषोत्तम मिश्रा के द्वारा बताया गया है कि जल्द ही मंदिर का नाम फाइनल कर लिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने इस पंडाल की उचाई को बताते हुए कहा कि इस बार पंडाल की ऊंचाई 80 फिट और चौड़ाई 50 फिट से अधिक होगी. पंडाल के निर्माण के लिए सभी प्रकार की समानों को गिराया जा रहा.

Leave a Comment