Placeholder canvas

पटना नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल जारी, शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले

Bihari News

पिछले कई दिनों से राजधानी पटना में नगर निगम का हड़ताल चल रहा। वहीं यह हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। बता दे कि इस हड़ताल की वजह से लोगों के घरों से कूड़े का उठाव बंद हो गया है और ऐसे में यह पुरा कूड़े सड़क पर नजर आ रहे हैं। इन कूड़े की वजह से शहर के हर कॉलोनी में गंदगी और बदबू फैली हुई है. कई इलाकों में सड़क का हाल इतना खराब हो गया है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि शहर के ज्यादातर मेन रोड की सफाई करायी जा रही है.इस बीच पटना नगर निगम के द्वारा यह लगातार दावा किया जा रहा है कि शहर में हड़ताल एवं विपरीत परिस्थितियों के बाद भी सफ़ाई को लेकर विशेष अभियान चलाये जा रहे है। बता दे कि शहर के कुछ इलाकों से आउटसोर्सिंग कर्मियों एवं मशीनों की सहायता से कूड़ा का उठाव कराया जा रहा हैं। नगर निगम के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार शहर में साफ सफ़ाई को लेकर कुल 395 गाड़ियां निकाली गयी हैं। नगर आयुक्त के द्वारा सफ़ाई कर्मियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कार्य को सुचारू रूप से करते रहे। हालांकि इतना कुछ करने के बाद भीशहर की स्थिति नरक जैसी बनी हुई है।

वहीं दूसरी ओर इन कचड़ो और बारिस की पानी की वजह से शहर में लगातार डेंगू के मामले में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि निगम के द्वारा यह दावा किया जा रहा कि शहर के सभी इलाकों में अंचलों द्वारा प्रतिदिन दो पाली में फागिंग की जा रही हैं। इसके साथ ही नाले के किनारों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अंचलों के द्वारा चुना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है.

Leave a Comment