Placeholder canvas

दिवाली-छठ की सौगात, पटना-पुरी सहित चलेंगी 48 पूजा स्पेशल ट्रेन, कई ट्रेनें हुई रद्द

Bihari News

भारत देश पर्वो और त्योहारों का देश हैं. इसी को देखते हुए पर्वत्योहार के अवसर पर भारतीय रेलवे के द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 48 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाई जाएँगी. बता दे कि रेलवे के द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अतिरिक्त भीड़ को लेकर लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और सभी लोगों को त्योहार के अवसर पर घर जाने को टिकट मिल सके. पूमरे के सीपीओ वीरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया है कि ये 48 पूजा स्पेशल ट्रेने पटना, रक्सौल, धनबाद, गया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा, जनकपुर रोड, जोगबनी आदि स्टेशनों से नयी दिल्ली, हावड़ा, पुरी, जम्मूतवी, अमृतसर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के बीच 324 फेरे लगायेंगी.

चलिए अब हम आपको उन ट्रेनों की सूची बताते है जो की पटना से खुलने वाली हैं.

जिसमें सबसे पहली ट्रेन 03215 पटनाथावे स्पेशल है . जो की 21 अक्तूबर से 13 नवंबर तक रोज पटना से 12:10 बजे खुलेगी. दूसरी ट्रेन 03216 थावेपटना स्पेशल है जो की रोज थावे से 18:25 बजे खुलेगी. यह दोनों स्पेशल ट्रेन फुलवारी शरीफ, पाटलिपुत्र, दीघवारा, छपरा ग्रामीण सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी. तीसरी ट्रेन 03230 पटनापुरी 27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को पटना से 08:45 बजे खुलेगी. चौथी ट्रेन 03229 पुरीपटना 28 अक्तूबर से 11 नवंबर तक हर शुक्रवार को पुरी से 02:55 बजे खुलेगी . यह स्पेशल ट्रेने पटना और पुरी के बीच बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, किऊल, झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी. पांचवीं ट्रेन 04066 दिल्लीपटना है जो की 17, 19, 21, 23, 25, 27 29 अक्तूबर को दिल्ली से 11:10 बजे खुलेगी. छठी ट्रेन 04065 पटनादिल्ली है जो की 18, 20, 22, 24, 26, 28 30 अक्तूबर को पटना से 04:50 बजे खुलेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी .सांतवी ट्रेन 04076 अमृतसरपटना जो 18, 22 26 अक्तूबर को अमृतसर से 02:50 बजे खुलेगी .आठवी ट्रेन 04075 पटनाअमृतसर है. यह ट्रेन 19, 23 27 अक्तूबर को पटना से 04:50 बजे खुलेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.नौवी ट्रेन 03257 पटनाआनंदविहार 23 अक्तूबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार व रविवार को पटना से 10:20 बजे खुलेगी. दसवी व अंतिम ट्रेन 03258 आनंदविहारपटना है जो की पटना से 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक हर शुक्रवार व सोमवार को आनंद विहार से 11:30 बजे खुलेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.

इसके अलावा कुछ ट्रेने ऐसी भी है जिन्हें ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से रद्द कर दी गयी है. जिनमें पटनाबरौनी पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है. इस ट्रेन को आज व कल के लिए रद्द कर दिया गया हैं. इसके साथ ही सोनपुर मंडल के हाजीपुर और बछवारा के बीच दोहरीकरण परियोजना से संबंधित कार्य हेतु सहदेई बुजुर्ग और अक्षयवट राय नगर स्टेशनों के बीच ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है. चलिए अब हम आपको बताते है वो कौन सी ऐसी ट्रेने है जिन्हें रद्द किया गया हैं. रद्द की गयी सूचि में सबसे पहली ट्रेन 03367 कटिहारसोनपुर पैसेंजर है जिसे 27 से 29 सितंबर तक रद्द की गयी है.दूसरी ट्रेन 03368 सोनपुरकटिहार पैसेंजर जिसे 2728 सितंबर को रद्द की गयी है. तीसरी ट्रेन 03295 बरौनीपटना पैसेंजर 28 29 सितंबर को रद्द किया गया हैं. इसके बाद 28 सितम्बर को जिन ट्रेनों को रद्द की गयी है उनमें 03379 बरौनीपटना पैसेंजर, 05236 सोनपुरबरौनी पैसेंजर, 05235 बरौनीसोनपुर पैसेंजर , 05234 समस्तीपुरबरौनी पैसेंजर और 05233 बरौनीसमस्तीपुर पैसेंजर ट्रेने शामिल हैं. इनके अलावा 12 ट्रेनों के मार्ग को भी परिवर्तित किया गया हैं.

Leave a Comment