Placeholder canvas

डाक विभाग ने की छठ को लेकर नई पहल की शुरुआत, अब घर-घर तक पहुंचेगा पूजन सामग्री

Bihari News

डाक विभाग के द्वारा छठ पूजा को लेकर नई पहल की शुरुआत की गयी है. इस पहल के अंतर्गत अब डाक विभाग छठ पूजा की सारी पूजन सामग्री को देश के कोनेकोने तक पहुंचाएगा. इस पहल के बाद अब देश के साथ साथ विदेश के लोगों को भी काफी फायेदा पहुँचने वाला है. अब विदेश में रहने वाले को भी वो साड़ी देशी चीजे पूजन सामग्री के लिए उपलब्ध हो जाएँगी जो उन्हें विदेश में नही मिल पाता है. बता दे कि इस पहल की जानकारी डाकविभाग के द्वारा बीते बुधवार को दी गयी है. इस कार्य को डाकविभाग के द्वारा कई स्टार्टअप को मिलाकर चालू किया गया है. इसके अंतर्गत, शिल्पकार, बुनकर, चित्रकार और कुम्हार को शामिल किया गया है. इन सभी लोगों को एक साथ लाकर विदेश में और देश में रहने वाले लोगों के लिए ये सुविधा डाकविभाग के द्वारा चालू की गयी है.इस पहल के अंतर्गत डाक विभाग बहोत ही कम समय में सभी लोगों के घर तक पूजन सामग्री को पहुंचा दिया जायेगा वो भी बिना किसी परेशानी के. इस पहल की शुरुआत इसलिए की गयी है क्योंकि डाक विभाग की पहचान देश के कोनेकोने होती है और इस वजह से लोगों तक छठ पूजा की सामग्री को पहुचाने में उनके लिए काफी आसानी होगा. बिहार मुख्य पीएमजी किशन कुमार के द्वारा इस पहल की शुरुआत को लेकर बताया गया है की इसके अंतर्गत सभी पूजन सामग्री बहोत ही कम समय में लोगों के घर पहुचाने का प्रयास किया जायेगा ताकी उन्हें इस व्रत को करने में कोई परेशानी न हो और सभी चीजे सहीसमय से हो जाये. उन्होंने बताया कि अगले वर्ष इस पहल को और भी विस्तार रूप में किया जायेगा. वहीं अगर इस वर्ष की बात करे तो, इस वर्ष समय कम होने की वजह से हम सभी इस काम को बड़े रूप में करने में सक्षम नही हो पाए, लेकिन अगले वर्ष से यह कार्य और भी अच्छे तरीके से किया जायेगा और यह भी कोशिश की जाएगी कि इस वर्ष जिन स्थानों पर छठ पूजा की सामग्री को नही पहुँचाया जा सका , अगले वर्ष वहां भी पहुंचा दिया जाये.डाकविभाग के द्वारा शुरू की गयी यह पहल उनलोगों के लिए काफी मदद गार साबित होगा , जो अपने देश की मिटटी से दूर रहते है , और उन्हें इस पूजा को करने में थोड़ी परेशानियों का सामन करना पड़ता अहि. अब उन सभी लोगों को सभी चीजे सही समय और सही तरीके से डाक विभाग के द्वारा मुहैया करायी जाएगी. जीएसटी के अपर मुख्य सचिव का इस पर कहना है कि डाक विभाग के द्वारा शुरू की गयी यह पहल बहोत ही अनूठी पहल है . इसके साथ ही इनकम टैक्स के अपर आयुक्त रिंकी सिंह के द्वारा बताया गया कि देश से दूर रहने वाले लोगों के लिए ये मुश्किल हो जाता है कि वे सही समय पर अपने घर वापस आ सके. लेकिन अब इन लोगों को छठ पूजा की सामग्री को ढूंढने के लिए किसी और स्थान पर नही जाना होगा क्योंकि अब डाक विभाग ही उनके इस कामों को कर देगा. अब वे सभी लोग पूजा सामग्री से जुड़े सभी चीज अपने घर बैठे आर्डर कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वैसे लोग जो पटना में रह आरहे है वे भी इसका फायेदा उठा सकते है , क्योंकि ये पहल विदेश के लोगों के साथसाथ देश के लोगों के लिए भी की गयी है. अगर यहां के लोगों को भी छठ पूजा से जुड़ी पूजन सामग्री चाहिए होगी तो वे सीधे डाक विभाग जा कर उस वस्तु को हासिल कर सकते है. वहीं वैसे लोग जो बाहर रहते है वे ऑनलाइन माध्यम से डाक विभाग से सभी समानों को आर्डर कर सकते है. डाक विभाग सही समय पर उन वस्तुओं को लोगों तक पहुंचा देगा. इस पहल को सही ढंग से पूर्ण किया जा सके इसके लिए डाक विभाग के सभी कर्मचारी व पदाधिकारी डाक घर में मौजूद रहेंगे ताकि लोग जब भी आये तो उन्हें उनकी साड़ी चीजे मिल जाए बिना किसी परेशानी के.

Leave a Comment