भारतीय टीम अमेरिका में जीत के लिए संघर्ष कर रही थी और इधर इंग्लैंड में भारतीय टीम का एक खिलाड़ी छक्के चौके लगाकर अंग्रेजों की बोलती बंद कर रहा है. भारतीय टीम उधर हार कि ओर बढ़ रही थी इधर इंग्लैंड में यह खिलाड़ी तिरंगा को लहरा रहा था. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की धरती पर वह कर दिखाया जिसे देखकर हर कोई अचंभीत है. अखबार में एक तरफ जहां भारत के हारने की खबर छपी है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के युवा बल्लेबाज का हाथ आसमान में लहराता दोहरे शतक की तस्वीर छपी है. यह खिलाड़ी इंग्लैंड में लिस्ट ए मुकाबला खेल रहा है. इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में बिना बताए बाहर कर दिया गया. हालांकि इस खिलाड़ी ने इस दौरान घेरलू क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाया है. कहते हैं भारतीय टीम में शामिल होने के लिए रणजी और लिस्ट ए मुकाबलों में रन बनाना जरूरी होता है. लेकिन इस खिलाड़ी के बल्ले से रन निकलता गया और इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया. अब जब एक बार फिर से यह खिलाड़ी रन बनाने लगा है तो लोग इस खिलाड़ी की चर्चा शुरू कर दिए हैं. इस खिलाड़ी का नाम है पृथ्वी शॉ. इस खिलाड़ी को और खिलाड़ियों की तरह मौका नहीं दिया गया. उधर भारत की टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में हारती रही और यह खिलाड़ी इंग्लैंड में अपने बल्ले से यह दिखाता रहा कि इस खिलाड़ी में कितनी काबिलियत है. इस खिलाड़ी ने लिस्ट ए मुकाबलें में 50 ओवर के मैच में अकेले 244 रन बना कर यह दिखा दिया कि इस खिलाड़ी में कितनी काबिलियत है. यह कोई पहला बार नहीं था इस तरह का कारनामा यह खिलाड़ी इससे पहले भी कर चुका है. पृथ्वी के बल्ले से यह दूसरी बार दोहरा शतक निकला है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ तीन बार दोहरा शतक निकला है.

ऐसे में एक सवाल यह बनता है कि क्या पृथ्वी शॉ एक बार फिर से भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं. उन्हें भारतीय टीम के चयनकर्ता फिर से टीम के साथ जोड़ सकते हैं तो ज्यादातर लोगों को मानना है की नहीं. जरा सोचिए यही दोहरा शतक अभी अगर के एल राहुल लगाए होते तो मीडिया में एक खबर बड़े बड़े हेडलाइन के साथ चल रही होती भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को विश्वकप में खेलना हुआ तय. लेकिन पृथ्वी शॉ ने जब यह कारनामा किया है तो न तो चयनकर्ताओं की नजर में हैं और न ही मीडिया के.भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें चोट के बाद तुरंत टीम में शामिल किया गया है. लेकिन पृथ्वी के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है. क्या भारतीय टीम में गिल और रोहित शतक बनाएंगे तब ही टीम इंडिया को जीत मिलेगी. पृथ्वी के शतक से क्या टीम इंडिया हार जाएगी. यह चयनकर्ताओं को सोचना होगा. भारत जब टी-20 मुकाबला हारी तो यह भारतीय टीम के लिए एक रिकॉर्ड था जानते हैं क्या? भारत आज तक टी-20 में पांच मैचों की सीरीज नहीं हारी थी वह भी भारतीय टीम हार गई उस टीम से जो कि वनडे विश्वकप में खेलने के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर पाई थी उस टीम से. भारतीय टीम के साथ कौन खिलाड़ी खेल रहा था जो कि IPL में अपनी टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखता है. शुभमन गिल, गुजरात के हीरो हैं, ईशान किशन मुंबई के हीरों हैं. यशस्वी जायसवाल राजस्थान के हीरों हैं, कप्तान पांड्या गुजरात के हीरो हैं. सूर्य कुमार यादव मुबंई के हीरों हैं तिलक वर्मा मुंबई के हीरों हैं. तो क्या इतने हीरों मिलकर भी एक जिरों टीम को पछाड़ नहीं पाई. उधर पृथ्वी शॉ टीम से बाहर हैं लेकिन उसके बाद भी इंग्लैंड की धरती पर अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को सर छुका दिया है. उन्होंने 9 अगस्त को समरसेट के खिलाफ दोहरा शतक लगायाहै. उसके बाद दूसरे मुकाबले में पृथ्वी ने 125 रन की कमाल की पारी खेली. जिसके बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने जीत हासिल की है. आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने 9 अगस्त को 153 गेंदों में 244 रन की पारी केली थी जिसमें 28 चौके और 11 छक्के जड़े थे आपको जानकर हैरानी होगी इस होनहार खिलाड़ी ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला था उसके बाद वे टीम इंडिया में एंट्री के लिए बाट जोह रहे हैं. वे पिछले दिनों दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की तरफ से खेल रहे थे लेकिन उतना प्रभावित नहीं कर पाए. कोई भी खिला़ड़ी काएक दौर होता है जब उस समय में उस खिलाड़ी को टीम के साथ नहीं जोड़ते हैं तो वह टूट जाता है. विखर जाता है पृथ्वी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. अगर उस खिलाड़ी को फॉर्म में रहते हुए टीम के साथ शामिल नहीं किया गया तो उस खिलाड़ी का भी हाल चेतेश्वर पुजारा और अमोल मजूमदार की तरफ संन्यास की घोषणा न करनी पड़ जाए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *