भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ऋषभ पंत दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनका भयंकर सड़क हादसा हो गया है। उनकी बीएमडब्ल्यू कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमे आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत को पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषभ को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोट लगी है। पंत को श्रीलंका के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली, जिसके बाद वह दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। वही रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास ही उनका एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के मुख्य कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
ऋषभ पंत की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार जलकर हुई राख, क्रिकेटर को दिल्ली रेफर किया गया
