आईपीएल 2023 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान छू लिया है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाले वो चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने मैच में 18 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 28 रन बनाए थे. उन्होंने जैसे ही 14 रन पूरे किए उनके आईपीएल में 6 हजार रन हो गए, मैच से पहले उनके नाम 5986 रन थे.
रोहित से पहले आईपीएल में विराट कोहली, शिखर धवन, और डेविड वार्नर 6 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. विराट कोहली के नाम 6844 रन हैं और वो आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर 6477 रनों के साथ शिखर धवन हैं जबकि डेविड वार्नर 6109 रनों के साथ तीसरे नंबर पर खड़े हैं. रोहित शर्मा एक एक मामले में शिखर धवन को भी पीछे छोड़ा है. वह सबसे कम गेंदों में 6 हजार आईपीएल रन तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने 4616 गेंदों में जबकि धवन ने 4738 गेंदों में यह आंकड़ा छूआ है. इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर टॉप पर हैं, उन्होंने सिर्फ 4285 गेंदों में 6 हजार रन पूरे किए हैं. कोहली दूसरे स्थान पर हैं, उनके 4595 गेंदें हैं.
आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली (228 मैच) – 6844 रन
2. शिखर धवन (210 मैच) – 6477 रन
3. डेविड वार्नर (167 मैच) – 6109 रन
4. रोहित शर्मा (232 मैच) – 6014 रन
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियन्स मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा पारी की 5वीं ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने पहले विकेट के लिए ईशान किशन के साथ 41 रनों की साझेदारी की. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने उनका विकेट लिया. ईशान किशन ने 38 रन बनाए जबकि कैमरन ग्रीन ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली. इस तरह मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में मुंबई की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम 178 रनों पर ही ढेर हो गई और मुंबई इंडियन्स ने 14 रनों से मुकाबला जीत लिया. कैमरन ग्रीन ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 1 विकेट भी लिया था. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कैमरन ग्रीन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच‘ अवार्ड से नवाजा गया. मुंबई की यह लगातर तीसरी जीत थी.
आईपीएल के इस सीजन के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा किस पोजीशन पर रहेंगे ? अभी वो चौथे नंबर पर हैं. कमेन्ट करके बताएं.