skip to content

रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ तिन छक्के लगा कर किया ये कमाल, बराबरी में आये सचिन तेंदुलकर और क्रिश गेल के

Bihari News

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेल रहा हैं. इस मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने रिदम में नजर है. हालांकि वे पकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में रन बनाने में सफल नहीं हो पाए थे. लेकिन अगर हम बात करें नीदरलैंड के खिलाफ खेली गयी मैच की तो रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला अर्धशतक है. उन्होंने अपनी इस अर्धशतक पारी में तिन शानदार छक्के लगाये और अपना नाम भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों में शामिल कर लिया.जानकारी के लिए बता दे कि नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा के द्वारा 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया गया और फिर उन्होंने 39 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 53 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए. रोहित शर्मा ने अपनी इन तिन छक्कों को लगाकर अपना नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाला बल्लेबाज में तो शामिल किया ही इसके अलावा उन्होंने युवराज सिंह का भी रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अगर हम युवराज सिंह के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में छक्के ल्ग्गाने की बात करें तो, उन्होंने भारत के लिए 33 छक्के लगायें हैं . वहीं रोहित शर्मा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी20 वर्ल्ड कप में 34 छक्के लगाने वाले भारतीय टीम के पहले बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही विराट कोहली इस में 24 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.इसके साथ ही रोहित शर्मा ने क्रिश गेल और सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर ली हैं. बता दे कि रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप में यह नौवा मौका था जब उनके द्वारा अर्धशतक लगाया गया. इस अर्धशतक को लगाते ही रोहित शर्मा ने कृष गेल की बराबरी कर ली है. दोनों बल्लेबाजों ने 9 बार अर्धशतक लगाये हैं. वहीं अगर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने वाले खिलाड़ी की बात की जाए तो विराट कोहली ने अब तक 11 अर्धशतक मारा हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने ICC टूर्नामेंट में भी 50 प्लस मारने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. अब तक दोनों खिलाड़ियों के द्वारा 23 बाद ICC टूर्नामेंट में 50 प्लस की पारी खेली गयी हैं. लेकिन इस दौड़ में भी विराट कोहली पहले नंबर पर है जिन्होंने 24 बार ICC टूर्नामेंट में 50 प्लस की पारी खेली है .

Leave a Comment