इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत में हीं होना है, यह वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 10 अलग–अलग शहरों में आयोजित किये जाएँगे , इस विश्व कप में कुल 48 मैच खेले जाने हैं , यह वनडे विश्व कप 2023 विश्व कप का 13वां एडिसन है | इसको लेकर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री इसी महीने से शुरू हो सकती है | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टिकटों को लेकर आसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन करने वाले क्रिकेट संघों से चर्चा की है | वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव की पूरी संभावना है , कुछ मैच की तारीखों में बदलाव हो सकता है , वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा की इस मामले को जल्द सुलझा लिया जायेगा |
आपको बता दे की टिकट खरीदने वालों के पास टिकट की एक कागजी प्रति होती है जिसे स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर जाँच की जाती है तभी स्टेडियम में उन्हें प्रवेश मिलता है | जय शाह ने टिकटों के संबंध में कहा की ऑनलाइन टिकट उपलब्ध हैं , लेकिन प्रतिष्ठित 50 ओवर के टूर्नामेंट में इलेक्ट्रोनिक टिकट स्वीकार नहीं किए जाएंगे | आगे शाह ने कहा की तीन सदस्यों ने आसीसी के कार्यक्रम में बदलाव के लिए अनुरोध किया है | हम उनकी बात को ध्यान में रखते हुए समय और तारीख बदलने का प्रयास करेंगे लेकिन आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा | वर्ल्ड कप के मैचों के बिच जो 6 दिन का अंतर है हम उसे 4 से 5 दिन की करने की कोशिश कर रहे हैं | आसीसी द्वारा बदलाव को मंजूरी मिलने के बाद सटीक तस्वीर जल्द स्पष्ट हो जाएगी |
आपको बता दे की क्रिकेट फैंस काफी उत्सुकता से वर्ल्ड कप के टिकट का इंतजार कर रहे हैं , टिकट की बुकिंग इसी महीने के 10 अगस्त से शुरू हो जाएगीं ,टिकट की कीमत का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन यह प्राइस 500 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक हो सकती है | इस बार का वर्ल्ड कप ज्यादा खास है क्योंकि इसका अकेला होस्ट भारत है | इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 में उपमहाद्वीपों के साथ मिलकर मेजबानी किया था |
इस बार विश्व कप 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किये जाएंगे , ऑनलाइन टिकट बुकिंग का फायदा यह है की स्टेडियम में जाकर लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा | आप मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग Bookmyshow, paytm,और paytm insider पर जाकर कर सकते हैं | आप मैच की जानकारी, टिकट बुकिंग, सेड्युल और अन्य अपडेट की सभी जानकारी आसीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.icc-cricket.com पर ले सकते हैं |
आप कौन से मैच का इंतजार कर रहे हैं और कौन–सा मैच आप देखने जाएंगे हमें कमेन्ट कर जरुर बताएं |