skip to content

कंपनी के बॉस से हैं परेशान तो यहां दर्ज करवाएं शिकायत

Bihari News

अगर आपको लगता है कि आपके बॉस आपको काम से निकालने की धमकी दे रहे हैं या फिर आपको प्रताड़ित किया जा रहा है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपनी शिकायत कंपनी के खिलाफ दर्ज करवा सकते हैं. अगर कोई कर्मचारी कंपनी के रवैये से परेशान है या फिर उसे परेशान किया जा रहा है तो वह अपनी शिकायत भारत सरकार के द्वारा शुरू किये गये Samadhan Portel के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. कई बार इस तरह की शिकायतें सामने आती है जिसमें कर्मचारियों को उनके दफ्तर में परेशान किया जा रहा है. लेकिन वे परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे इस बात के डर से अपनी शिकायत नहीं कर पाते हैं. कई बार तो इस तरह की स्थिति भी देखने को मिली है कि कंपनी किसी कर्मचारी को बिना किसी नोटिस के ही नौकरी से निकाल दिया हो. जिसके कारण उस कर्मचारी के सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इन सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकारी की श्रम मंत्रालय की तरफ से कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए समाधान पोर्टल को लॉच किया गया है. सरकार की तरफ से यह कहा गया है कि अगर कोई कर्मचारियों अपने अधिकारियों से आहत है या फिर वह परेशान है और शिकायत दर्ज करवाना चाहता है तो वह शिकायत दर्ज करवा सकता है.

सरकार की तरफ से जारी अपडेट में यह बताया गया है कि अगर आप किसी कंपनी में काम करते थे. जहां से आपको हटा दिया गया है, या फिर उस कंपनी से अचानक से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है. और इस छटनी से आप संतुष्ट नहीं है. तो ऐसी स्थिति में आप Samadhan.labour.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. भारत सरकार के ट्वीटकर हैंडल पर जारी ट्विट में लिखा गया है कि अगर आपको अपने नियोक्ता से कोई शिकायत या परेशानी है तो समाधान पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. साथ ही जारी ट्विट में एक इमेज पोस्ट किया गया है जिसमें यह लिखा हुआ है कि कोई भी कामगार अपनी बर्खास्तगी, छंटनी और किसी प्रकार से सेवा समाप्ति के मामले में समझौता अधिकारी के समक्ष सीधे मामले को उठा सकता है.

तो चलिए अब जान लेते हैं किस तरह से शिकायत दर्ज करवाएंः-

  • शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी वेबसाइट Samadhan.labour.gov.in पर जाना होगा.
  • यहां अब आपको पोर्टल साइन इन करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना मोाबइल नंबर वेरीफाई करना होगा.
  • अब इस पोर्टल पर आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए फॉर्म दिखेगा. जिसे आप बहुत ही आराम से भरकर सेव कर सकते हैं.
  • इस प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाती है.
  • अब आप अपनी Dispute id के जरिए अपनी शिकायत को देख सकते हैं कि शिकायत की आखिरी स्थिति क्या है.

Leave a Comment