रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी द्वारा पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा पटना सिटी द्वारा हाजीगंज स्थित सर्वोदय इन्फेंट अकैडमी के प्रांगण में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें किस प्रकार फर्जीवाड़े से बचा जा सके की जानकारी प्राप्त की गई ताकि खून पसीने की गाढ़ी कमाई पलक झपकते ही न गायब हो जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी के अध्यक्ष रोटेरियन अमित आनंद एवं सचिव रोटेरियन रवि शंकर प्रीत ने किया।कार्यक्रम में रोटरी पटना सिटी के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राजेश बल्लभ, रोटेरियन अनंत अरोड़ा, रोटेरियन बिजय कुमार यादव,रोटेरियन शशि शेखर रस्तोगी, सर्वोदय इन्फेंट अकैडमी के निदेशक के के सिंह ,रोटेरियन रव्यांशु प्रीत एवं पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंधक श्री आनंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया।उपस्थित व्यापारियों एवं बच्चों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की जिससे इंटरनेट एवं नेट बैंकिंग से होने वाले फर्जीवाड़े से बचा जा सके।मंच संचालन रोटेरियन पंकज किशोर सिंह ने किया।