मृत्यु एक कड़वी सच्चाई है. जिसे लोग जानते तो है पर उसे मानना नही चाहते. जब भी कोई व्यक्ति हमारे सामने मृत्यु की बातें करता है तो हमारे पूरे हावभाव बदल जाते हैं और हम यह सोचते है कि यह व्यक्ति इतनी बुरी बातें कैसे कर सकता है. लेकिन यह दुनिया की सच्चाई है कि अगर किसी व्यक्ति का इस पृथ्वी पर जन्म होता है तो उसे एक न एक दिन इस दुनिया को विदा कर के जाना ही होगा. हमारे जीवन की कहानी शिशु अवस्था से शुरू होती है जो वृद्धा अवस्था पर जाकर खत्म होती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिसे इस दुनिया में रहने का ज्यादा समय नही मिल पाता और समय से पहले ही उसकी मृत्यु हो जाती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आज हम मृत्यु की बातें क्यूँ कर रहे है. यह सवाल आपके मन में उठाना लाजमी सी बात है क्योंकि हम में से कुछ ही इंसान ऐसे होंगे जिसे मृत्यु की बातें सुनना पसंद होगा या फिर वह जानता होगा कि मृत्यु ही अंत है और इसका सामना हम सभी को किसी न किसी दिन जरुर करना है. किसी को समय से पहले तो किसी को समय पर. लेकिन अआप्को यह बात जान कर हैरानी होगी इस दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां लोग अपनी मौत को लेकर काफी कुछ प्लान करते है. जिसमें वे यह भी प्लान करते है कि मौत वाले दिन उन्हें कौन से कपड़े पहनाये जाए. कीं लोगों को बुलाया जाये और कीं लोगों को नहीं बुलाया जाए, उनकी मौत पर किस तरह की तैयारियां की जाये और न जाने क्या कुछ.हम सभी जानते है कि इस दुनिया में अजिबोगरीब लोग रहते हैं और ये सभी लोग कुछ ऐसे काम करते है जिसकी हम सभी कल्पना भी नहीं कर सकते. आमतौर पर हम सभी सुनते है या जानते है कि लोग अपने बर्थडे यानी की जन्मदिन की तैयारियां कैसे करते हैं. शायद यह आपके लिए भी पहली बार ही होगा जब आपने सुना होगा कि कोई व्यक्ति अपनी मौत की तैयारी करता है. जी हाँ, यह सुनने में तो काफी अजीब लगता है पर यही सच्चाई है. आज हम आपको इस विडियो में ऐसे ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां लोग अपनी मौत की तैयारी खुद करते हैं.

हम बात कर रहे है जापान की. जी हाँ, जापान के टोक्यो शहर में लोगों के द्वारा अपनी मौत का इंतजाम किया जाता हैं. टोक्यो शहर में लोग अपनी मौत की प्लानिंग करने के लिए एक पूरा त्योहार मनाते है. इस त्योहार के दौरान ही वे अपने खुद के मरने का पूरा इंतजाम करते है. इस दौरान वे दफनाने की जमीन से लेकर शॉपिंग से जुड़े सभी कामों को खुद करते हैं. आपको बता दे कि यहां हर साल 16 दिसम्बर को एक फेस्टिवल यानी की त्योहार मनाया जाता है . इस त्योहार का नाम शुकत्सू महोत्सव है. इस महोत्सव में लोग सिर्फ अपनी मौत के बारे में बातें नहीं करते है बल्कि इसके लिए पूरा इंतजाम भी करते हैं . वहीं इसके साथ वैसे लोग जिन्हें यह नही पता होता कि इस फेस्टिवल में अपनी मौत के लिए इंतजाम कैसे किये जाते हैं , उन सभी लोगों को इस दिन ही इससे जुड़ी सभी बातों को बताया जाता हैं कि किस तरह लोगों को अपनी मौत और अंतिम संस्कार को ठीक तरह से करने के लिए तैयारी करना चाहिए. इस दिन लोगों के लिए अंतिम संस्कार का ट्रेड फेयर लगता है जिसमे सभी लोग वो साड़ी चीजें खरीद लेते हैं जो मरने के बाद उनके लिए इस्तेमाल किया जाए.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को यह समझाया जा सकें की इंसान के मौत के बाद क्या होता है और उनके परिजनों का क्या होता है. इस दौरान सभी लोग ताबूत में सो कर अपनी साइज़ के ताबूत का भी चयन करते है और साथ ही दफन किये जाने वाले जगह की जमीन की भी खरीदारी करते हैं. इन सब के अलावा लोग ताबूत में सो कर अपनी तस्वीरें भी खिच्वातें हैं. इस फेस्टिवल के बारे में जान कर हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिनके मन में नकरात्मक विचार आ रहे होंगे. लेकिन इस फेस्टिवल का मकसद यह नही है कि लोगों के मन में किसी प्रकार के नकारात्मक विचार आये . यही वजह है कि टोक्यो में मनाये जाने वाले इस फेस्टिवल में वहां के हर उम्र के लोग बड़े ही उत्सुकता से भाग लेते हैं और अपनी मौत से जुड़ी सभी तैयारियां अपने मनमुताबिक़ करते हैं. तो, आपको इस अजबगजब फेस्टिवल के बारे में जान कर कैसा लगा ?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *