भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरिज में जीत हासिल करने अपने देश लौट चुकी है. लेकिन इस दौरान भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का यात्रा मंगलमय नही रहा. दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भारत वापसी के दौरान एक बड़ा झटका लग गया. जिसका दर्द उनके सोशल मीडिया पर छलकता नजर आया. बता दे कि बांग्लादेश से वापस लौटने के लिए इंडियन पेसर ने ढाका से मुम्बई लौटने के लिए वाया दिल्ली एयर विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाइट पकड़ी थी, जहां मोहम्मद सिराज का सामान गायब हो गया. जिसके बाद उन्होंने विस्तारा एयरलाइन्स से गुहार लगाई और कहा की उस बैग में उनके काफी जरुरी चीजें है. इसलिए मुझे मेरा सामान जल्द से जल्द लौटाया जाए. बताते चले की अपने सामान की गायब होने की खबर खुद मोहम्मद रिजवान के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर करते दी गयी है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”इसमें मेरी सभी जरूरी चीजें थीं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस प्रक्रिया में तेजी लाएं और बैग को हैदराबाद में जल्द से जल्द मेरे पास पहुंचाएं.” जिसके जवाब में विस्तार एयरलाइन्स की ओर से कहा गया है कि, ”हैलो मिस्टर सिराज, यह दुर्भाग्यपूर्ण लगता है। कृपया ध्यान दें कि हमारे कर्मचारी आपके सामान का पता लगाने की पूरी कोशिश करेंगे और आपको जल्द से जल्द अपडेट करेंगे। आपसे संपर्क करने के लिए कृपया अपना संपर्क नंबर और डीएम के माध्यम से एक सुविधाजनक समय साझा करने के लिए आराम करें.”
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरिज में भारत की ओर से 7 विकेट अपने नाम किये थे तो वहीं वनडे इंटरनेशनल सीरिज में उन्होंने अपने नाम 6 विकेट किये. वहीं, अब तक सिराज ने भारत के लिए कुल 15 टेस्ट, 16 वनडे इंटरनेशनल और 8 टी20 मैच खेले हैं. बता दे कि बांग्लादेश क एखिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरिज को भारत ने 2-1 से गवां दी थी तो वहीं दो मैचों की टेस्ट सीरिज में भारतीय टीम ने 2-0 से बांग्लादेश को क्लीनस्वीप किया था. इसके साथ ही अब भारत का अगला मैच श्रीलंका के साथ खेला जाना है. जो की तिन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरिज है. हालांकि, इस सीरिज में मोहम्मद सिराज वनडे स्क्वॉड की टीम का हिस्सा है. वहीं, उन्हें इस बार टी20 स्क्वॉड में शामिल नही किया गया है.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बढ़ी परेशानी
