अभी हाल में हीं 3 अप्रैल 2023 को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया. जो भी युवा इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं उनमे एक अलग हीं ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा. भला हो भी क्यों ना आखिर इतने समय से वे परीक्षा की तैयारी भी तो कर रहें हैं. परीक्षा चाहे जो भी हो सारे कैंडिडेट्स जो उस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं वे परीक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए उस विभाग या आयोग या फिर उस परीक्षा से सम्बंधित किसी आधिकारिक वेबसाइट पर हीं जाकर परीक्षा से जुड़ी जानकारी लेते हैं. आमतौर पर हर कोई यहीं करता है. जिस भी विभाग में भर्ती आई है या उस विभाग से सम्बंधित कोई भी जानकारी आयोग या विभाग को देनी होती है तो वे भी अपने आधिकारिक वेबसाइट या फिर किसी आधिकारिक अकाउंट का हीं सहारा लेते हैं. ताकि लोगों को उस सम्बन्ध में हर तरह की जानकारी मिल सके. लेकिन आज के डिजिटल युग में ऐसे हीं कई विभाग या आयोग के नाम पर साईट या फिर आधिकारिक अकाउंट बना कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. अगर कोई भी इस साईट या फिर ऑफिसियल अकाउंट के झांसे में आ जाये तो वह वित्तीय ठगी या फिर वह गलत जानकारी का शिकार भी बन सकता है.
अभी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए एसएससी के तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. जो बच्चे इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं उन बच्चों को भी जैसे हीं इस नोटिफिकेशन की जानकारी मिली उन्होंने भी इस परीक्षा के सम्बन्ध में अधिक जानकारी लेने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट और अकाउंट पर गये. जब उन्होंने ट्विटर के सर्च बटन पर एसएससी को लेकर सर्च किया तब उन्हें कई अकाउंट विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के नाम से मिलें. जब हमें भी इस बात का पता चला तो हमने भी इसकी पड़ताल शुरू की. आप जान कर शायद हैरान हो जाएँ लेकिन हमें एक ऐसा भी अकाउंट देखने को मिला जिसके लगभग 35 हजार फौलोवेर्स थे. और इस अकाउंट से किसी को भी फॉलो नहीं किया जा रहा था. दरअसल इस अकाउंट का यूजर नेम @ssc_official__ के नाम से था. इसके बायो में भी एसएससी के आधिकारिक लिंक को अटैच किया गया था. साथ हीं साथ एसएससी से सम्बंधित हर एक सूचनाओं और उससे सम्बंधित हर तरह की जानकारी हमें अपडेट देखने को मिली. जिस तरह से इस अकाउंट को बनाया गया था और जैसे इस पर हर एक सूचना को अपडेट किये जा रहे थे उसे देख कर कोई भी भ्रमित हो सकता था. इसकी पड़ताल करते हुए हमने इसकी पुष्टि PIB फैक्ट चेक पर भी की. वहां पर भी इस अकाउंट को फेक बताया गया. साथ हीं इस बात की जानकारी भी दी गयी की एसएससी का ट्विटर अकाउंट नहीं है. PIB फैक्ट चेक में इस बात को भी बताया गया था की यदि आपको एसएससी के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in जाकर विजिट कर सकते हैं.
जो युवा इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं वे भी भ्रमित हो कर ऐसे किसी फर्जी या आधिकारिक होने का दावा कर रहे अकाउंट को भ्रमित हो कर फॉलो कर सकते हैं. लेकिन ऐसे किसी भी अकाउंट को फॉलो करने से या ऐसे किसी लिंक या साईट के झांसे में आने से हो सकता है की आपको वित्तीय नुकसान पहुंचे या फिर आप किसी गलत जानकारी के शिकार हो जाएँ. यदि ऐसा होता है तो यह उन युवाओं के लिए संवेदनशील हो मामला हो सकता है. यदि आप भी किसी ऐसे हीं कथित तौर पर आधिकारिक होने का दावा किये जा रहे अकाउंट को फॉलो कर रहें है तो आपको भी सावधान होने की जरूरत है.