ऑलराउंडर Washington Sundar ने चोटिल Deepak Chahar को रिप्लेस कर लिया है. दरअसल स्टार मीडियम पेसर दीपक चाहर इंजरी के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह स्पिन-ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल किया है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान ही दीपक चाहर ने पीठ में समस्या होने की शिकायत की थी. अब वो पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने शनिवार को कहा कि दीपक चाहर नेशनल क्रिकेट एकेडमी(NCA), बेंगलुरु रिपोर्ट करेंगे, जहां मेडिकल टीम उनकी देखरेख करेगी.
दीपक चाहर 2022 टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं और भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि वो मेगा टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाएं.
टीम के मुख्य गेंदबाज Jasprit Bumrah के बाहर होने के बाद दीपक चाहर को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था, खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखते हुए. तेज गेंदबाज Mohammad Shami कोविड-19 से अभी तक रिकवर नहीं हुए हैं. शमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल सके थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मैच में Sanju Samson और Shreyas Iyer ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी लेकिन भारत को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके थे. अब भारतीय टीम दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज बचाने मैदान में उतरेगी. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार, 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा.
India squad for South Africa ODIs(दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड) : Shikhar Dhawan (Captain), Ruturaj Gaikwad, Shubman Gill, Shreyas Iyer (vice-captain), Rajat Patidar, Rahul Tripathi, Ishan Kishan (wicket-keeper), Sanju Samson (wicket-keeper), Shahbaz Ahmed, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Ravi Bishnoi, Mukesh Kumar, Avesh Khan, Mohd. Siraj, Washington Sundar.