Placeholder canvas

IND VS SA :भारत की बड़ी जीत में सूर्या के नाम हुए कई रिकॉर्ड

Bihari News

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की घरेलु टी20आई सीरीज के पहले मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई ही साथी ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

सूर्या ने धवन को छोड़ा पीछे 

सूर्यकुमार यादव ने इस कैलेंडर इयर में यानी साल 2022 में अब तक 700 से ज्यादा रन बना लिए हैं. यह भारतीय बल्लेबाजों में सबसे अधिक है. सूर्यकुमार ने बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज Shikhar Dhawan को पीछे छोड़ा है. शिखर धवन ने साल 2018 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 689 रन बनाए थे.
सूर्या के रिकॉर्ड की खास बात ये है कि इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने ये रन 40 की औसत और 180 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव – 732 रन (2022)

शिखर धवन – 689 रन (2018)

विराट कोहली – 641 रन (2016)

रोहित शर्मा – 590 रन (2018)

रोहित शर्मा – 497 रन (2016, 2022)

रिजवान को भी पछाड़ा

मुश्किल पिच पर कप्तान रोहित और विराट कोहली के जल्दी आउट हो जाने के बाद नंबर- 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने अपने शुरुआत के 3 गेंदों में 2 छक्के लगा दिए. यहीं से भारत के चेज का मोमेंटम बदला. सूर्या 30 गेंदों में नाबाद 50 रन पर भारत को जीत दिलाकर लौटे.

सूर्या के उन 2 छक्कों से पाकिस्तान के Mohammad Rizwan का रिकॉर्ड टूट गया. साल 2021 में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 26 पारियों में 42 छक्के लगाए थे. सूर्या ने रिजवान से 5 पारियां कम ली.

नंबर-2 पर पहुंचे 

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने MRF Tyres ICC Men’s T20 Player Rankings में 801 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यादव ने ये स्थान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में अर्धशतक लगाकर हासिल किया था.

अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टी20आई रविवार, 2 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

Leave a Comment