Placeholder canvas

‘ICC मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर’ के लिए नोमिनेशन का ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को मिला स्थान

Bihari News

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने गुरुवार को मेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर 2022 (Men’s Cricketer of the Year 2022) के लिए नोमिनेट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए विश्व क्रिकेट से 4 खिलाड़ियों को मनोनीत किया गया है. इन 4 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी भारत का है, अन्य तीन खिलाड़ियों की बात करें तो एक खिलाड़ी जिम्बाब्वे से, एक इंग्लैंड और एक पाकिस्तान से हैं. भारत के जिस खिलाड़ी को मनोनीत किया गया है, उनका नाम है Suryakumar Yadav(सूर्यकुमार यादव). अन्य 3 खिलाड़ी हैं जिम्बाब्वे के Sikandar Raza, इंग्लैंड के Sam Curran और पाकिस्तान के Mohammad Rizwan.

सूर्या के लिए बेमिसाल रहा यह साल

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 शानदार रहा, जहां उनके बल्ले ने जबरदस्त तबाही मचाई. इस साल 31 मैचों में सूर्या ने 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए. इस साल सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे थे. साल 2022 में सूर्या के बल्ले से कुल 68 छक्के निकले, इस मामले में कोई खिलाड़ी सूर्या के आसपास भी नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्या का बल्ला जमकर गरजा, 6 मैचों में उन्होंने करीब 60 की औसत से रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 190 का रहा था. मेगा टूर्नामेंट में सूर्या के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे. 2022 में सूर्यकुमार यादव ने टी20आई में 2 शतक लगाए थे. मौजूदा समय में ICC टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं.

बात अन्य खिलाड़ियों के 2022 में प्रदर्शन की करें तो इंग्लैंड के सैम करेन टी20 वर्ल्ड कप के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे साथ ही फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे थे. करेन ने साल 2022 में 19 मैचों में 25 विकेट लेने के अलावा 67 रन भी बनाए थे. इनमें से 13 विकेट उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ही चटकाए थे.

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के लिए भी साल 2022 बेहतरीन रहा, जहां खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से दुनिभर में खूब सुर्खियां बटोरी. रजा ने 24 मैचों में 735 रन बनाने के अलावा 25 विकेट चटकाए. यही वजह है उन्हें पहली बार आईपीएल का भी कॉन्ट्रैक्ट मिला है. अभी हाल ही में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन 2022 में उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा है.

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के लिए लगातार दूसरा साल भी शानदार रहा. साल 2021 में रिकॉर्ड 1326 रन बनाने वाले पाक विकेटकीपर-बल्लेबाज ने साल 2022 में 996 रन बनाए हैं. रिजवान के बल्ले से 2022 में कुल 10 अर्धशतक निकले हैं.

Leave a Comment