Placeholder canvas

टी20 विश्व कप इतिहास के 7 साल, पेश हैं 7 अटूट रिकॉर्ड !

Bihari News

ICC T20 World Cup (टी20 विश्व कप) का 8वां संस्करण ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर खेला जाएगा। अब टी-20 विश्व कप 2022 में 2 हफ्तों से कम समय शेष है। वैसे तो टी20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो जाएगी लेकिन रोमांच की शुरुआत अक्टूबर 22 से होगी जब सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे। पिछले 7 टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में टीम और खिलाड़ियों ने बहुत रिकॉर्ड बनाए हैं जिसमें कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जो आपको हैरान कर देंगे। चलिए देखते हैं-

1) सबसे तेज शतक-

यूनिवर्स बॉस Chris Gayle(क्रिस गेल) के नाम टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक दर्ज है। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 2016 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 48 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था और ऐसा लगता है जैसे कि इस रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत मुश्किल होगा।

2) सबसे तेज अर्धशतक –

टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी Yuvraj Singh(युवराज सिंह) के नाम है। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी20 विश्वकप मुकाबले में मात्र 12 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया था। यह टी-20 विश्वकप ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में भी सबसे तेज अर्धशतक था। युवराज सिंह ने स्टूअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।

3) सबसे बड़ा टीम स्कोर-

टी20 विश्व कप के सबसे पहले संस्करण में श्रीलंकाई टीम ने केन्या के गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी और 2007 T20 विश्व कप के सातवें मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 260 रन बना डाले थे। Sanath Jayasurya(सनत जयसूर्या) ने 44 गेंदों में 88 रन, Mahela Jayawardene(महेला जयवर्धने) ने 27 गेंदों में 65 रन तो मुबारक ने मात्र 13 गेंदों में 46 रन की पारी खेली थी। इस बड़े रिकॉर्ड को शायद ही अब कोई टीम तोड़ पाएगी।

4) सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर –

एक बल्लेबाज द्वारा टी20 विश्व कप की एक पारी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Brendon McCullumब्रैंडन मैकुलम के नाम है। ब्रैंडन मैकुलम ने मात्र 58 गेंदों में 113 रन की जबर्दस्त पारी खेली थी। यह पारी उनके बल्ले से 2012 टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ निकली थी।

5) सबसे बड़ी साझेदारी-

टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंकाई खिलाड़ियों के नाम है और इस रिकॉर्ड को तोड़ना संभव नजर नहीं आता है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और Kumar Sangakara(कुमार संगकारा) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की थी। जयवर्धने 3 रन से टूर्नामेंट की दूसरा शतक लगाने से चूक गए तो वहीं संगकारा ने 49 गेंदों में 68 रन बनाए थे।

6) एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के-

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम 20 विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। गेल ने 2016 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 11 छक्के लगाए थे और अब इस रिकॉर्ड का टूटना बहुत मुश्किल नजर आता है।

7) सर्वश्रेष्ठ बैटिंग औसत-

भारतीय बल्लेबाज Virat Kohli(विराट कोहली) के नाम सर्वाधिक बैटिंग औसत दर्ज है। विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप में 16 मुकाबलों में 86.33 की औसत की मदद से 777 रन बनाए हैं। किसी भी बल्लेबाज के लिए विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा।

Leave a Comment