भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड का दौरा करना है. टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 18, 20 और 23 अगस्त को टी20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे. इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया है. लेकिन इस दौरे पर टीम को एक खास शख्स के बिना जाना पड़ सकता है |

भारतीय टीम एक साल के बाद फिर से आयरलैंड जा रही है और दोबारा टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों के अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनका सपोर्ट स्टाफ भी नहीं जाएगा. ऐसे में माना जा रहा था कि द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच बनकर जाएंगे. लेकिन अब खबर सामने आ रही हैं कि इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को बिना हेड कोच के जाना पड़ सकता है |

आपको बता दे कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी इस दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ नहीं जाएंगे. पिछले साल भी जब टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था, तब वीवीएस लक्ष्मण ही बतौर हेड कोच टीम के साथ गए थे |

एक रिपोर्ट के अनुसार हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ को आराम दिया गया है | वे लम्बे समय से टीम इंडिया के साथ काम कर रहे हैं और ब्रेक नहीं ले पा रहे थे | द्रविड़ इसी वजह से टीम इंडिया के साथ आयरलैंड नहीं जाएंगे, और उनके साथ वीवीएस लक्ष्मण भी नहीं जाएंगे | ये दोनों काफी अनुभवी हैं, लेकिन वे आयरलैंड दौरे पर नहीं होगा | इससे युवा खिलाडीयों को थोड़ा नुकसान हो सकता है | भारत ने आयरलैंड दौरे के लिए अधिकतर युवा खिलाडीयों को चुना है |

आपको बता दे की द्रविड़ और लक्ष्मण की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले को मौका दिया जा सकता है. साईराज टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हैं. उनका घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. साईराज का कोचिंग में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. सितांशु घरेलू मैचों के खिलाड़ी रहे हैं. क्रिकेट से ब्रेक के बाद कोचिंग में व्यस्त हैं |

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड :-

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *