पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले दिनों वनडे विश्व कप दो हजार तेइस के लिए हैदराबाद पहुंच गई है, भारत आने के बाद पाकिस्तान टीम को खूब प्यार और सम्मान मिल रहा है, यहां आने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप की तैयारियां भी शुरू कर दी है, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत में जमकर मेहमाननवाजी का लुफ्त उठा रहे हैं और खूब मौजमस्ती कर रहे हैं, यहां पहुंचते ही हैदराबाद के एयरपोर्ट पर भारतीय फैंस ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय फैंस को इस बेहतरीन और यादगार स्वागत के लिए धन्यवाद कहा था.

लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ के एक विवादित बयान ने हंगामा मचा दिया है, पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ के एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भारत को उनका दुश्मन देश बताया है, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोग पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ की खूब आलोचना कर रहे हैं, जका अशरफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा की, हमने प्यार और स्न्नेह के साथ अपने खिलाड़ियों को यह कांट्रेक्ट दिए हैं, पाकिस्तान के इतिहास में कभी भी खिलाड़ियों को इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई है जितनी मैंने दी है, मेरा उद्देश्य यह था कि हमारे जितने भी खिलाड़ी हैं उनका मनोबल बढ़ा हुआ होना चाहिए, जब ये मैच के लिए किसी दुश्मन देश या किसी भी जगह खेलने जाए तो उनके अंदर उत्साह हो ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सके.

अशरफ के इस बयान को भारत समेत पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने भी गलत बताया और पाकिस्तानी फैंस भी अशरफ पर भड़क गए, एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने लिखा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जोरदार स्वागत के बाद पीसीबी अध्यक्ष को भारत को दुश्मन मुल्क कहने के लिए शर्म आनी चाहिए.

आपको बता दे की पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदराबाद के पार्क हयात होटल में ठहरे हुए हैं, यहां वे लोग हैदराबादी बिरयानी, कबाब और अन्य व्यंजनों का आनंद लिया, वनडे विश्व कप दो हजार तेइस का आगाज पाकिस्तान छे अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलकर करेगी, वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला चौदह अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

आपको क्या लगता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को भारत को दुश्मन मुल्क कहना चाहिए था या नहीं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *