क्रिकेट में जब भी बाउंड्री की बात आती है तो अक्सर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों का जिक्र होता है लेकिन क्रिकेट में छक्के से ज्यादा चौके लगाए जाते हैं, रनों के लिहाज से भी छक्के और चौके में दो रनों का अंतर होता है, छक्का लगाना हर बल्लेबाज के लिए रिस्की होता है किन्तु चौके लगाना ज्यादा रिस्की नहीं होता है, अगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो यहां भी भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा है, इस लिस्ट में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं.

इसमें सातवां नाम है भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का, गांगुली सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में सातवें स्थान पर आते हैं, वे वनडे में ज्यादातर सचिन तेंदुलकर एक साथ पारी का आगाज करते थे, गांगुली ने अपने करियर में तीन सौ ग्यारह वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से ग्यारह सौ बाईस चौके निकले हैं, अपनी शानदार कवर ड्राइव के लिए मशहूर रहे सौरव गांगुली जब भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते थे तो उनकी बल्लेबाजी में चार चांद लग जाते थे, उन्होंने वनडे में ग्यारह सौ बाईस चौके के अलावा एक सौ नब्बे छक्के भी लगाए हैं, गांगुली ने एक मैच में सबसे ज्यादा चौका उन्नीस सौ निनान्वें में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी एक सौ तिरपन रन की पारी के दौरान अठारह चौके लगाए थे, जो उनके द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा चौके हैं, गांगुली ने अपने वनडे करियर में ग्यारह हजार से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें बाईस शतक के अलावा बहतर अर्धशतक भी लगाए हैं.

इस लिस्ट में अगला नाम भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग आता है, सौ से ऊपर का स्ट्राइक रेट रखने वाले सहवाग चौके के मामले में गांगुली से आगे हैं, वीरू ने दो सौ इकावन मैचों में ग्यारह सौ बतीस चौके लगाए हैं, उनके बल्ले से गेंद निकलने के बाद गोली की रफ़्तार से सीमारेखा के बाहर जाती थी, उनके द्वारा पॉइंट के उपर लगाए गए चौके शायद ही कोई फिल्डर रोक पाया हो, सहवाग ने एक पारी में सबसे ज्यादा चौके अपने दोहरे शतक के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए थे, इस पारी में उन्होंने पच्चीस चौके लगाए थे.

चौके लगाने के मामले में अगला नाम आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का आता है, आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को उनके आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है, मैदान पर उतरने के साथ ही वे गेंदबाजों पर टूट पड़ते थे, उनके बल्ले से चौके और छक्के यूं निकलते थे मानों वो गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हो, कई बार इस चक्कर में उन्होंने अपना विकेट भी गवां दिया था लेकिन एडम ने अपने खेलने के अंदाज को नहीं बदला, एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी अपने आक्रामक पारियों के बदौलत ना जाने कितने मैचों में आस्ट्रेलिया को जीत दिलाई है, एडम गिलक्रिस्ट के वनडे में लगाए गए चौको की बात करे तो उन्होंने दो सौ सतासी वनडे मैचों में ग्यारह सौ बासठ चौके लगाए हैं, उनके द्वारा पूल और हुक शोर्ट के जरिए लगाए गए चौके आज भी फैंस के दिमाग में तरोताजा है. उन्होंने ग्यारह सौ बासठ चौको के अलावा एक सौ उन्चास छक्के भी लगाए हैं.

डॉन ब्रेडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहे जाने वाले रिकी पोंटिंग वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, रिकी ने तीन सौ पचहतर वनडे मैचों में कुल बारह सौ इकतीस चौके लगाए हैं, उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा चौके उन्नीस सौ अनठान्वें में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक सौ पैतालीस रनों की पारी के दौरान अठारह चौके लगाए थे, एक पैर पर घूमते हुए लगाए गए उनके पुल शॉट क्रिकेट की दुनिया में सबसे आकर्षक शाट्स में गिने जाते हैं, वे एक बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज होने के अलावा रिकी पोंटिंग एक बेहतरीन फील्डर भी रहे हैं.

इस श्रेणी में अगला नाम श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगाकारा का आता है, श्रीलंकाई संकटमोचन और विकेटकीपर बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने चार सौ चार वनडे मैचों में तेरह सौ पचासी चौके लगाए हैं, इस लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों में कुमार संगाकारा ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे और उनको पावरप्ले में खेलने का मौका बहुत कम ही मिला था, अन्य बल्लेबाजों की तरह अगर उनको पावरप्ले में खेलने का मौका मिलता तो शायद उनके चौकों की संख्या और भी ज्यादा होती. उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा चौके साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो हजार तेरह में अपनी एक सौ उनहतर रनों के दौरान अठारह चौके लगाए थे.

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी की नई परिभाषा बनाने वाले सनथ जयसूर्या सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने चार सौ पैतालीस वनडे मैच श्रीलंका के लिए खेले थे और पंद्रह सौ चौके लगाए थे, अपने विस्फोटक अंदाज के लिए मशहूर रहे सनथ जयसूर्या ने उन्नीस सौ छेयान्वें विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा चौके दो हजार छव में नीदरलैंड के खिलाफ अपनी एक सौ संतावन रनों की पारी के दौरान चौबीस चौके लगाए थे, इसके अलावा उन्होंने दो और मौकों पर एक पारी में बीस या उससे ज्यादा चौके लगाने का कारनामा किया था.

क्रिकेट में भगवान का दर्जा रखने वाले सचिन तेंदुलकर यहां भी टॉप पोजीशन पर हैं, सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में सचिन दुसरे खिलाड़ियों से पांच सौ अधिक चौके लगाए हैं, सचिन दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में दो हजार से ज्यादा चौके लगाए हैं, सचिन ने चार सौ तिरसठ वनडे मैचों में कुल दो हजार सोलह चौके लगाए थे, सचिन वनडे में ज्यादातर समय नंबर एक या दो की पोजीसन पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन करियर के शुरूआती दिनों में वो मध्यमक्रम में बल्लेबाजी करते थे, यदि वे शुरू से ही एक सलामी बल्लेबाज के तौर पे खेलते तो शायद उनके चौकों का रिकॉर्ड पच्चीस सौ के पार होता.

आपको क्या लगता है, सचिन के इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ पायेगा या नहीं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *