वनडे विश्व कप दो हजार तेइस की शुरुआत पांच अक्टूबर से हुई है और उस दिन से प्रतेकदिन कोई ना कोई रिकॅार्ड बन रहे हैं तो वहीं कई पिछले रिकॅार्ड धराशायी भी हो रहे हैं, इसी विश्व कप में वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक ग्लेन मैक्सवेल ने ठोक दिया तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने सबसे सफल रन चेज करने का रिकॅार्ड अपने नाम किया, और वहीं सबसे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मास्टर–ब्लास्टर को पीछे छोड़ रोहित शर्मा आगे निकल गए हैं और डेविड वार्नर सचिन तेंदुलकर के शतकों के मामले में बराबरी पर हैं. क्रिकेट के खेल में वनडे और टेस्ट मैच ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों को संयम से खेलना पड़ता है, टी ट्वेंटी की तरह यहां खिलाड़ी पहली बॅाल से बाउंड्री लगाने की कोशिश नहीं करते हैं, वनडे मैचों में सबसे पहले कोई भी खिलाड़ी अपने पैर जमाने की कोशिश करता है और एक बार जब वे अपनी पैर और आंख जमा लेता है तो वह कई उल्लेखनीय साझेदारीयां कर लेता है, इसी क्रम में आज हम बात करने वाले हैं वनडे विश्व कप में बनाए गए उन पांच सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में.
5. डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बीच 260 रन की साझेदारी
वनडे विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में पांचवें स्थान पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ हैं, चार मार्च दो हजार पंद्रह को खेले गए विश्व कप के छबीसवें मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छे विकेट के नुकसान पर चार सौ सत्रह रन बनाए थे और अफगानिस्तान की टीम यह मैच रिकॅार्ड दो सौ पचहतर रन से हार गई थी, इस मैच में man of the match रहे डेविड वार्नर ने एक सौ तेतीस गेंदों में एक सौ अटहतर रन बनाए थे, इस पारी के दौरान उन्होंने दुसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ दो सौ साठ रनों की साझेदारी भी किए थे, स्मिथ ने इस मैच में अनठान्वें गेंदों में पंचानवे रन बनाए थे, इन दोनों के बीच हुई दो सौ साठ रनों की साझेदारी विश्व कप में सबसे बड़ी Partnership के मामले में पांचवें नंबर पर है.
4. डीवोन कॅान्वे और रचिन रवींद्र के बीच 273 रन की साझेदारी
वनडे विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डीवोन कॅान्वे और रचिन रवींद्र हैं, दो हजार तेइस विश्व कप के पहले ही मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने सबसे बड़ी साझेदारी का करने का एक रिकॉर्ड बना दिया है, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर दो सौ बेरासी रन बनाए थे, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पारी की पहली गेंद पर विल यंग के रूप में पहला विकेट खो दिया था, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रचिन रविंद्र ने डीवोन कॅान्वे का बखूबी साथ निभाते हुए दुसरे विकेट के लिए दो सौ तिहतर रन की साझेदारी करते हैं, इस partnership में डीवोन कॅान्वे जहां एक सौ इक्कीस गेंदों में नाबाद एक सौ बावन रन बनाते हैं तो वहीं रचिन रविंद्र भी इनका भरपूर साथ देते हुए छेयान्वें गेंदों में नाबाद एक सौ तेइस रन बनाते हैं, अब यह साझेदारी वर्ल्ड कप के रिकॅार्ड बुक में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में दर्ज हो गई है.
3. तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा के बीच 282 रन की साझेदारी
वनडे विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में तीसरे स्थान पर श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा हैं. दस मार्च दो हजार ग्यारह को खेले गए विश्व कप के छबीसवें मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो शतक की मदद से छे विकेट के नुकसान पर तीन सौ सताईस रन बोर्ड पर लगा देता है, इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने एक सौ इकतीस गेंदों में एक सौ चौवालिस रन बनाते हैं तो वहीं उनका साथ देते हुए उनके पाटनर उपुल थरंगा भी एक सौ इकतालीस गेंदों में एक सौ तेतीस रन की शतकीय पारी खेलते हैं, वहीं इस मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए चौवालिस दशमलव चार ओवरों में दो सौ बेरासी रन की साझेदारी करते हैं, इन दोनों के बल्लेबाजों के बीच यह साझेदारी आज भी विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी के रुप में दर्ज है.
2. सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के बीच 318 रन की साझेदारी
वनडे विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में दुसरे स्थान पर भारतीय टीम के दोनों पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ हैं, उन्नीस सौ निनान्वें विश्व कप के इक्कीसवें मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए छे विकेट के नुकसान पर तीन सौ तिहतर रन स्कोरबोर्ड पर लगा देती है, और यह मैच भारतीय टीम श्रीलंका को दो सौ सोलह रन पर allout कर एक सौ संतावन रन से अपने नाम कर लेती है, इसी मुकाबले में भारत की ओर से राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के बीच दुसरे विकेट के लिए तीन सौ अठारह रन की साझेदारी होती है, यह विश्व कप इतिहास का पहला तीन सौ प्लस साझेदारी था जो कि भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया था, वहीं यह रिकॅार्ड अगले सोलह साल तक इन्हीं दो बल्लेबाजों के नाम रहा था.
1.क्रिस गेल और मार्लोन सैमुल्स के बीच 372 रन की साझेदारी
वनडे विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॅार्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल और मार्लोन सैमुल्स के नाम है, दो हजार पंद्रह विश्व कप के पंद्रहवें मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर तीन सौ बहतर रन बोर्ड पर लगा देता है, वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्बे की टीम दो सौ नवासी रन पर allout हो जाती है, इसी मुकाबले में विश्व कप का पहला दोहरा शतक भी आया था, जो कि यूनिवर्स बॅास क्रिस गेल ने लगाया था, गेल ने अपनी दोहराशतकीय पारी के दौरान एक सौ सैतालिस गेंदों का सामना करते हुए दो सौ पंद्रह रन बनाते हैं तो वहीं इनका साथ देते हुए मार्लोन सैमुल्स एक सौ छपन गेंदों में नाबाद एक सौ तेतीस रन बनाते हैं, इस तरह इन दोनों के बीच दुसरे विकेट के लिए तीन सौ बहतर रन की साझेदारी भी होती है, इन दोनों के बीच हुई तीन सौ बहतर रन की साझेदारी आज भी विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॅार्ड है, इनसे पहले विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॅार्ड राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम था.
ये थे वनडे विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॅार्ड, आपको क्या लगता है क्रिस गेल और मार्लोन सैमुल्स का रिकॅार्ड दो हजार तेइस के विश्व कप में टूट पायेगा. हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.