क्रिकेट का खेल दिन–प्रतिदिन बदलते जा रहा है, नब्बे के दशक में जहां टीमें तीन सौ रन बनाकर अपने आप को सेफ समझती थी वहीं दो हजार के दशक में यह स्कोर भी छोटा लगने लगा, दो हजार सात के बाद जैसे ही फटाफट क्रिकेट यानि की टी ट्वेंटी की शुरुआत हुई तो चार सौ साढ़े चार सौ रन बड़े आराम से सभी टीमें बोर्ड पर लगाने लगी, वनडे में सबसे सफल रन चेज का रिकॅार्ड साउथ अफ्रीका के नाम है जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार सौ चौतीस रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं वनडे विश्व कप में सबसे बड़े चेज को किस टीम ने हासिल किया है. चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं वनडे विश्व कप इतिहास के उन पांच सबसे बड़े रन चेज के बारे में जिसे आयरलैंड जैसी टीमें भी बड़ी आसानी से इस मुकाम को हासिल कर लिया है.
5. 312 रन श्रींलका बनाम जिम्बाब्बे
वनडे विश्व कप में सबसे बड़े रन चेज को हासिल करने वाली पांचवे नंबर पर विराजमान टीम श्रीलंका है, तेइस फरवरी उन्नीस सौ बान्वें को खेले गए विश्व कप के तीसरे मैच में जिम्बाब्बे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एंडी फ्लावर के नाबाद एक सौ पंद्रह और एंडी वालर के पैंतालिस गेंदों में नाबाद तिरासी रनों के पारी के बदौलत पचास ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर तीन सौ बारह रन बनाए थे, उस समय यह लक्ष्य बहुत बड़ा माना जाता था गिनी–चुनी टीमें ही उस समय तक तीन सौ रन बना पाती थी, लेकिन इस मैच में श्रीलंकाई टीम के इरादे कुछ और ही थे, श्रीलंका के बल्लेबाजों ने इस मैच में पहले विकेट के लिए एक सौ अठाईस रन किए, इसके बाद जो भी बल्लेबाज आया सभी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को चार ball शेष रहते हासिल कर लिया, और यह रिकॅार्ड विश्व कप में सबसे बड़े रन चेज को हासिल करने के मामले में अगले उन्नीस सालों तक बरकरार रहा, वहीं जिम्बाब्बे को इस मैच में हार के वाबजूद भी जिम्बाब्बे के खिलाड़ी एंडी फ्लावर को man of the match मिला था.
4. 318 रन स्कॉटलैंड बनाम बांग्लादेश
वनडे विश्व कप में सबसे सफल रन चेज करने वाली चौथे नंबर की टीम बांग्लादेश है, पांच मार्च दो हजार पंद्रह को खेले गए विश्व कप के सताईसवें मैच में स्कॉटलैंड ने सलामी बल्लेबाज काइल कोटजर के एक सौ छपन रनों की पारी के बदौलत आठ विकेट के नुकसान पर तीन सौ अठारह रन बनाए थे, इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को बांग्लादेश के सभी खिलाड़ियों ने समान योगदान देकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. स्कॉटलैंड की टीम को हार के वाबजूद स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज काइल कोटजी को man of the match मिला था.
3. 322 रन वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश
वनडे विश्व कप दो हजार उन्नीस में भी बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तेइसवें मैच में तीन सौ बाईस रन के मिले लक्ष्य को तीन विकेट खोकर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था, इस मैच में बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने निनान्वें गेंदों में नाबाद एक सौ चौबीस रन और लिटन दास ने उनहतर गेंदों में नाबाद चौरानवें रन बनाए थे, वहीं शाकिब ने इस मैच में दो विकेट भी लिए थे, बांग्लादेश ने यह विशाल लक्ष्य इकावन गेंदे शेष रहते हासिल कर लिए थे जो कि यह भी एक बड़ा रिकॅार्ड है.
2. 327 रन इंग्लैंड बनाम आयरलैंड
वनडे विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने वाली दुसरे स्थान पर विराजमान टीम आयरलैंड है, इसने दो हजार ग्यारह के विश्व कप में इंग्लैंड जैसी महाशक्तिशाली टीम को हराकर सबको चौंका दिया था, दो हजार ग्यारह विश्व कप के पंद्रहवें मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन सौ सताईस रन बनाए थे, इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी आयरलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ball पर उन्होंने अपना पहला विकेट खो दिया था और वहीं पच्चीस ओवर जाते–जाते आयरलैंड ने मात्र एक सौ ग्यारह रन बनाकर अपने पांच प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गवां चूका था, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केविन ओ ब्रायन ने तिरसठ गेंदों में एक सौ तेरह रन बनाकर मैच का रुख ही पलट दिए थे, आयरलैंड ने यह मैच तीन विकेट और पांच गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया था.
1. 345 रन श्रींलका बनाम पाकिस्तान
वनडे विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने वाली टीम पाकिस्तान है इसने दो हजार तेइस के विश्व कप में ही श्रीलंका के खिलाफ तीन सौ पैतालीस रन के लक्ष्य को हासिल करके अपना नाम विश्व कप इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया है, इस मैच में श्रीलंका की ओर से दो बल्लेबाज कुशल मेंडिस और समरविक्रमा ने शतक लगाए थे वहीं पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने शतक लगाए थे, और इस तरह पाकिस्तान के नाम वनडे विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॅार्ड बन गया है.
आपको क्या लगता है पाकिस्तान का यह रिकॅार्ड कितने विश्व कप तक बरकरार रहेगा, हमें कमेंट कर जरुर बताएं.धन्यवाद.