Placeholder canvas

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी,पटना से खुलने वाली इन 12 ट्रेनों में मिलेगी विशेष सुविधा

Bihari News

रेलवे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई तरह के बदलाव किये जाते रहे हैं. जिससे कि यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े इसी कड़ी में रेलवे इन दिनों यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटरियों पर काम कर रहा है जिससे की ट्रेनों की रफ्तार में बढ़ोतरी की जा सके और यात्रा के दौरान ट्रेनों में मिलने वाले जर्क से बचा जा सके. बता दें कि रेलवे ने पटना से खुलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के एक-एक कोच लगाया जाएगा.

पटना से खुलने वाली इन ट्रेनों में लगेगें AC कोच

  • बता दें कि यह सुविधा गाड़ी संख्या 13237/13238 एवं 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस में पटना से 24 सितंबर से जबकि कोटा से 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27 सितंबर से तथा नई दिल्ली से 28 सितंबर से यह सुविधा वहाल हो जाएगी
  • गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-SMVT बेंगलुरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 23 सितंबर से तथा SMVT बेंगलुरू से 26 सितंबर से यह सुविधा बहाल होगी.
  • गाड़ी संख्या 22355/22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र स्टेशन से 21 सितंबर से तो वही चंडीगढ़ से 22 सितंबर से यह सुविधा शुरू की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस में पटना से खुलने वाली ट्रेन में 27 सितंबर से तो वहीं जम्मूतवी से खुलने वाली 28 सितंबर से एसी कोच लगाया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पटना से 20 सितंबर से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 सितंबर से यह सुविधा बहाल कर दिया गया है.

राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली इन ट्रेनों में लगेंगे AC कोच

  • राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल में
  • राजेंद्रनगर टर्मिनल से 05 अक्तूबर से तथा अजमेर से 07 अक्तूबर से यह नई सुविधा बहाल हो जाएगी.
  • राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13282/13281 राजेंद्रनगर टर्मिनल-डिब्रूगढ़-राजेंद्रनगर टर्मिनल में
  • राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01 अक्तूबर से तथा डिब्रूगढ़ से 03 अक्तूबर से यह नई सुविधा बहाल होगी
  • राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13246/13245 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर
  • टर्मिनल से 01 अक्तूबर से तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 02 अक्तूबर से यह सुविधा बहाल हो जाएगी.
  • राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13248/13247 राजेंद्रनगर टर्मिनल-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 02 अक्तूबर और कामाख्या से 04 अक्तूबर से, यह सुविधा बहाल होने वाली है
  • गाड़ी संख्या 13242/13241 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 26 सितंबर से तथा बांका से 27 सितंबर से इस सुविधा की शुरुत जबकि गाड़ी संख्या 13288/13287 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग-
  • राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 29 सितंबर से एवं दुर्ग से 01 अक्तूबर से यह सुविधा उपलब्ध होगी.

इस वातानुकूलित रेल सेवा को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह सस्ती सेवा होगी. बताया जा रहा है कि वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी किराया नियमित वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत कम है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि नए एसी तृतीय श्रेणी की तुलना में मेल/एक्सप्रेस का बेस फेयर स्लीपर क्लास के किराए से 2.4 गुना रखा गयाहै. जबकि वर्तमान की अगर हम बात करें तो एसी तृतीय श्रेणी का बेस फेयर स्लीपर क्लास के किराए का 2.6 गुणा है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि पहले सस्ता होगा 3 टीयर एसी. साथही यह भी बताया जा रहा है कि ट्रेनों में लगने वाली नई कोच में कई तरह की सुविधाएं भी मिलने वाली है. जिससे की यात्रियों को यात्रा के दौरान ज्यादा परशानी का सामना न करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि इस दौरान यात्रा और भी आरामदायक होने वाला है.

Leave a Comment