इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है, इसका आगाज 31 अगस्त से होने जा रहा है, वहीं इसका फाइनल 17 सितम्बर को कोलंबो में खेला जायेगा |इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा | हाइब्रिड का मतलब है की कुछ मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकि मैच श्रीलंका में, आपको बता दे भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है | एशिया कप में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे , ऐसा माना जा रहा की भारतपाकिस्तान 3 बार इस सीरीज में आमनेसामने आ सकते हैं |

एशिया कप से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस ने रोहित शर्मा एंड कम्पनी को चेतावनी दी है | वकार ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की नई टीम पिछली टीमों की तुलना में बड़े मैचों में दबाव झेलने के लिए ज्यादा बेहतर है | पाकिस्तान ने 2021 के टी-20 विश्व कप में भारत को 10 विकेट से हराकर पिछले 12 मैचों के हार के सिलसिले को तोड़ा था | वकार का कहना है की पाकिस्तान की टीम इस बार भी भारत को हरा सकती है, क्योंकि इसके पास टीम इंडिया की तुलना में ज्यादा मैच विनर खिलाड़ी हैं |

वकार युनूस ने आसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ मुकाबले में दबाव को बेहतर ढंग से संभालने के लिए पाकिस्तानी खिलाडीयों की वर्तमान पीढ़ी की भी सराहना की | वकार ने पाकिस्तान क्रिकेट से कहा की हमारे समय में, दबाव उतनी बड़ी चिंता का विषय नहीं था जितना की अभी लगता है | आप किसी टीम के खिलाफ जितना कम खेलेंगे, वो भी बड़ी टीम के विरुद्ध, खासतौर पर अगर ये भारतपाकिस्तान के बीच हो, तो दबाव तीन बढ़ जाता है | शायद हमारे समय में यह तुलनात्मक रूप से कम था क्योंकि हम अपने शुरूआती दिनों में बहुत क्रिकेट खेलते थे, लेकिन फिर भी विश्व कप में हम भारत के हाथों हार जाते थे, लेकिन आजकल खिलाड़ी दबाव को निश्चित रूप से संभाल रहे हैं, ये मैच विजेता खिलाड़ी हैं, और ये हमें अब एशिया कप जिताएंगे |

 

वकार ने आगे कहा कि पाकिस्तान टीम के पास काफी सारे मैच विनर खिलाड़ी हैं | इस बार पाकिस्तान का पलड़ा भारी है | बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, ओपनर फखर जमां ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर जीत दिला सकते हैं और भारत के खिलाफ इनका रिकॉर्ड अच्छा है, शाहीनफखर चमत्कार कर सकते हैं, हमने इमाम को भी शानदार पारियां खेलते देखा है, बस टीम को अपना प्रोसेस ठीक रखना होगा और दबाव में बिखरने से बचना होगा“|

आपको बता दे की एशिया कप में भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है, भारत सबसे अधिक 7 बार यह ख़िताब जीता है , वहीं श्रीलंका ने 6 बार यह ख़िताब जीता है | अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो वह केवल 2 बार ही इस ख़िताब को जीता है |

आपको क्या लगता है इस बार का एशिया कप कौन सी टीम जीतेगी, हमे कमेन्ट कर जरुर बताए |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *