skip to content

पाकिस्तान के पूर्व कप्त्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के खिलाफ उगला जहर

Bihari News

भारत के बाएं हाँथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्द्धशतकिये पारी खेलीं और वे पलयेर ऑफ़ द सीरीज भी चुने गये | भारत के कप्त्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में ईशान ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की | ईशान ने साल 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था लेकिन कई अच्छी पारियां खेलने के वाबजूद उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं , उनको लेकर लगातार प्रयोग किया जा रहा है | ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ईशान को काफी मौके मिले |

ईशान पर लगातार किये जा प्रयोग पर पाकिस्तान के पूर्व कप्त्तान सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा की, उनको लेकर इस तरह का बर्ताव नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे कांफिडेंस पर असर पड़ सकता है | भारतीय टीम ईशान किशन को सेकंड ऑप्सन के तौर पर देखता है | मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूँ , बट ने आगे कहा की एक बंदा 200 रन बनाकर बाहर हो जाए, इसका क्या मतलब है | ईशान अगर टीम इंडिया के लिए एक पारी में 1000 रन भी बना दे फिर भी वे सेकंड ऑप्सन हीं रहेंगें | ये रवैया आपको कभी बेस्ट होने का एहसास नहीं देता है | ऐसे में खिलाड़ी को लगता चाहे जो भी कर लूं, फिर भी सेकंड ऑप्सन रहूँगा और बाहर जाऊंगा |

 

बट ने आगे कहा की बेंच स्ट्रेंथ बनाने के लिए प्रयोग करना ठीक है लेकिन ईशान अब बेंच स्ट्रेंथ का प्लेयर नहीं है वह उससे कहीं ज्यादा है |” ध्यान देने वाली बात है कि ईशान किशन ने वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं , उन्होंने यह कमाल पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ किया था | उसके बाद जब भारतीय टीम श्रीलंका के विरुद्ध अपनी अगली वनडे सीरीज खेलने उतरी तो ईशान को खेलने का मौका नहीं मिला | उनकी जगह शुभमन गिल को खेलने का मौका मिला |वहीं ईशान को न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज में मिडिल आर्डर में मौका दिया गया | और अब उनके एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में उनके बतौर ओपनर खेलने की संभावना कम ही दिख रही है | इन दोनों आगामी टूर्नामेंट में रोहित और शुभमन गिल के पारी का आगाज करने के चांस ज्यादा है |

आपको बता दे की इसके बाद सलमान बट ने रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए , उन्होंने कहा की रोहित शर्मा एक बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन वे कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं , विशेष रूप से नॉकआउट चरणों में | रोहित शर्मा 2015 सेमीफाइनल, 2017 चैम्पियन ट्रॉफी फ़ाइन, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे हैं | यह एक ऐसी चीज है जिस पर काम करना होगा | जब आप लंबे समय से टीम के लिए खेलते हैं तो आप पर रन बनाने का दबाव आ हीं जाता है | आपके जानकारी के लिए बता दें की भारत 2015 से आसीसी के नॉकआउट चरणों में बल्लेबाजी की गिरावट से जूझ रहा है |

हालाकिं रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे | उनके बल्ले से रिकॉर्ड पांच शतक निकले थे और टूर्नामेंट में सबसे अधिक 648 रन बनाये थे |

क्या आप सलमान बट के इस तरह के बयान से सहमत हैं या नहीं हमें अपनी राय जरुर दें |

Leave a Comment