इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने गुरुवार को ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 के वार्मअप मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. ब्रिसबेन और मेलबर्न में टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 16 टीम वर्ल्ड कप से पहले 10 से 19 अक्टूबर तक वार्मअप मैच खेलेंगे. टीम इंडिया 17 अक्टूबर को गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 19 अक्टूबर को ब्रिसबेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.
ICC ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “सुपर 12 चरण से शुरू होने वाली टीमें 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में दो मैच के दिनों में सभी अभ्यास मैच खेलेंगी. ये मैच द गाबा और एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जाएंगे.”
पहला वार्मअप मुकाबला होगा 2 बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज और UAE के बीच में. यह मैच जंक्शन ओवर में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. मेजबान टीम और गत-चैंपियन ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टी20आई टीम भारत के खिलाफ 17 अक्टूबर को गाबा में अपना पहला वार्म अप मैच खेलेगी. वार्मअप मुकाबलों में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी हालांकि 17 और 19 अक्टूबर को होने वाले 4 वार्मअप मुकाबलों का प्रसारण ICC के ग्लोबल पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.
ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से होगा. यह मैच जिलोंग के कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
ICC Men’s T20 World Cup 2022 warm-up fixtures:
10 Oct – West Indies v UAE, Junction Oval
10 Oct – Scotland v Netherlands, Junction Oval
10 Oct – Sri Lanka v Zimbabwe, MCG
11 Oct – Namibia v Ireland, MCG
12 Oct – West Indies v Netherlands, MCG
13 Oct – Zimbabwe v Namibia, Junction Oval
13 Oct – Sri Lanka v Ireland, Junction Oval
13 Oct – Scotland v UAE, MCG
17 Oct – Australia v India, The Gabba
17 Oct – New Zealand v South Africa , Allan Border Field
17 Oct – England v Pakistan, The Gabba
17 Oct – Afghanistan v Bangladesh, Allan Border Field
19 Oct – Afghanistan v Pakistan, The Gabba
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
19 Oct – Bangladesh v South Africa, Allan Border Field
19 Oct – New Zealand v India, The Gabba.