पीटीआई के एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए संभावित-18 खिलाडीयों का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इसमें कई नाम ऐसे हैं जो चौकाने वाले हैं और भारतीय बोर्ड उन्हें क्यों खिलाना चाहता है | जबकि उनसे बेहतर खिलाड़ी और भी खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें संभावित-18 में जगह नहीं दी गयी है | हालांकि खिलाना ना खिलाना तो उनपे डिपेंड करता है लेकिन और भी भारतीय खिलाड़ी हैं जो इन दोनों टूर्नामेंट में अपनी जगह डिजर्व करते थे |
इस बार टीम इंडिया से बहुत ज्यादा आशा है कि वो वर्ल्ड कप जीते क्योंकि इंडिया मेजबानी कर रहा है और भारत में भारत को हराना सभी टीमों के लिए मुश्किल होता है, लेकिन क्या भारत इस टीम को लेकर यह वर्ल्ड कप जीत सकती है | आपको वर्ल्ड कप में उन खिलाड़ी को चुनना चाहिए, जो आपको अपने दम पर मैच जीता कर दे, लेकिन भारतीय बोर्ड रिस्क लेने से डर रही है |
चलिए अब हम आपको उन दो नामों बताते हैं जो सभी को हैरान कर देने वाले हैं, इसमें पहला नाम है जयदेव उनादकट का और दूसरा नाम है मुकेश कुमार का | इन दोनों को कैसे भारतीय बोर्ड ने चुन लिया है ये हैरानी वाली बात है, क्योंकि जयदेव उनादकट ने अपना पिछला वनडे मैच 10 साल पहले 2013 में खेला था, और अब वेस्ट इंडीज दौरे पर सिर्फ एक मैच खिलाते हो और उन्हें संभावित-18 में जगह दे देते हो | वहीं मुकेश कुमार जो कि सिर्फ एक सीरीज खेले हैं और उन्हें संभावित 18 में जगह मिल जाती है | अगर आईपीएल के आधार पर हीं सलेक्सन करना था तो इनसे बेहतर और भी गेंदबाज हैं जो की इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किये हैं जैसे कि आप टीम में जगह दे सकते थे दीपक चाहर को भुनेश्वर कुमार को या प्रशिद्ध कृष्णा को क्योंकि इस साल आईपीएल में इन्होंने अच्छी बोलिंग की है |
दीपक चहर आपको शुरुआत में हीं विकेट निकाल के दे सकते हैं और वे बल्लेबाजी भी ठीक–ठाक कर लेते हैं, और वे ऐसा हर बार आईपीएल में चेन्नई के लिए करते आए हैं | आपने भुनेश्वर कुमार को भी नहीं चुना है, भुनेश्वर ने वर्ल्ड कप भी खेला है और इनसे ज्यादा मैच खेलने का अनुभव भी है, फिर भी इन्हें 18 में जगह नहीं दी गयी | हालांकि भुनेश्वर डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं करते हैं, लेकिन ये आपको शुरुआत में किफायती गेंदबाजी कर के दे सकते हैं | भुनेश्वर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में पिट क्या गये आपने इन्हें टीम से बाहर कर दिया और दूर–दूर तक इनका नामों–निशान तक नहीं हैं | अगर एक मैच में पीटने से कोई गेंदबाज बाहर होता तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने तो कब का संन्यास ले लिया होता क्योंकि युवराज सिंह ने उनके ओवर में छे छक्के मारे थे फिर भी इंग्लैंड की टीम ने उनपे भरोसा जताया और वे इंग्लैंड के लिए एक सफल गेंदबाज के रूप में उभरे |
अगर बात करे जयदेव उनादकट कि तो इन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण इनपे ज्यादा भरोसा जताया जा रहा है लेकिन इन्होंने अपना आखिरी मैच 10 साल पहले खेला था और आप चाहते है 10 साल बाद वापसी करके अच्छी गेंदबाजी करे ये नामुमकिन लगता है, इनसे बेहतर तो अर्शदीप को आप खिला सकते थे, क्योंकि अर्शदीप भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वे लगातार टीम इंडिया का हिस्सा भी हैं |
अगर बल्लेबाजी में बात की जाए तो श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर टीम ज्यादा भरोसा जता रहा हैं, लेकिन क्या वे चोट से रिकवर होने के बाद फिर से अपनी लय में आ सकते हैं, ये बड़ा सवाल है | भारतीय बोर्ड को थोड़ा रिस्क लेकर तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकता था क्योंकि वेस्ट इंडीज दौरे पर सिर्फ इन्हीं के बल्ले से रन निकले हैं | तिलक मिडिल आर्डर में अच्छी बलेब्बाजी कर सकते हैं उनके पास क्लास है और फॉर्म में भी हैं |
अब बात कर ले संभावित-18 कि तो इसमें :- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन,संजू सैमसन, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर , जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, यजुर्वेंद चहल
आपको क्या लगता है इन खिलाडीयों के दम पर इंडिया वर्ल्ड कप जीत सकती है, हमें अपनी राय अवश्य दे |