इन दिनों भारतीय टीम वेस्ट इंडीज दौरे पर है, जहाँ भारत 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहा है, लेकिन इन तीनों मुकाबले में एक चीज जो भारतीय टीम के लिए खास रही वो थी तिलक की बल्लेबाजी | मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के डेब्यू सीरीज में रनों का अम्बार लगा दिया है, और अपने पहले मैच में अपना खाता छक्के के साथ खोला | अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इस युवा खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा, इसके बाद कई क्रिकेटरों ने तो उन्हें वर्ल्ड कप में शामिल करने कि बात कर रहे हैं | आपको बता दे की पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले तीन मुकाबले में 139 रन बनाकर इस सीरीज में तिलक टॉप पर चल रहे हैं | और अब तिलक वर्मा के निशाने पर विराट कोहली का महा रिकॉर्ड है | अगर वे अपनी फॉर्म को अगले दो टी-20 में बरकरार रखते हुए 93 रन और बना लेते हैं तो वे रन मशीन कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ कर भारत के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे |
आपको बता दे कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के तीन मुकाबले में अभी तक तिलक वर्मा के बल्ले से 139 रन निकले हैं | उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 39, दुसरे में 51 और तीसरे मुकाबले में नाबाद 49 रनों की पारी खेली | जिसके बाद तिलक वर्मा भारत के लिए द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे नंबर पर काबिज है |
अगर तिलक को इस लिस्ट में पहले नंबर पर आना है तो इस सीरीज के अंतिम दो मुकाबले में तिलक वर्मा को 93 रन बनाने होगें | तिलक अगर 93 रन बना लेते हैं तो वे भारत के लिए द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में विराट कोहली को पछाड़ कर नंबर एक बल्लेबाज बन जाएंगे |
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत के लिए द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 231 रन बनाए थे | इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने जनवरी 2020 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में 224 रन बनाए थे | तीसरे नंबर पर ईशान किशन हैं जिन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 206 बनाए थे | और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने 2020 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 153 रन बनाये थे |
आपको बता दे कि तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 और 2023 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था | आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का फल टीम इंडिया में चयन के साथ मिला | तिलक को पहली बार वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में चयन हुआ और वे आगे आयरलैंड सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं | इसके आलावा एशियन गेम्स के स्कवाड में भी शामिल किया गया है | तिलक वर्मा को लेकर रोहित शर्मा पहले ही कह चुके थे वह आने वाले समय में तीनों फ़ॉर्मेट के खिलाड़ी बन सकते हैं | और ऐसे में तिलक को आगामी एशिया कप में भी खिलाने की मांग उठने लगी है | अब देखना होगा कितनी जल्दी तिलक टीम इंडिया के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में खेलते नज़र आएंगे |
आपको क्या लगता है तिलक वर्मा विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे अपनी राय कमेन्ट में जरुर दे