Kane Williamson के बाद Henry Nichollas ने श्रीलंका के खिलाफ वेलिंग्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शात्क जड़कर इतिहास रच दिया. विलियमसन और निकोल्स टेस्ट मैच की एक ही पारी में दोहरा शतक ठोकने वाली विश्व क्रिकेट की 18वीं जोड़ी बनी है. केन विलियमसन 215 रन बनाकर आउट हुए जबकि हेनरी निकोल्स ने नाबाद 200 रनों की पारी खेली. इन दोनों की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट पर 580 रनों के स्कोर पर पारी घोषित की. गौरतलब है कि सीरीज में पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम पहले से 1-0 से आगे है और अब दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड का पक्ष काफी मजबूत हो गया है.
विश्व क्रिकेट में इससे पहले कुल 17 बार ऐसा हुआ है, जब टीम के दो बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच की एक पारी में दोहरा शतक जड़ा हो, इस लिस्ट में शामिल होने वाली न्यूजीलैंड की यह पहली जोड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने ये कारनामा सबसे अधिक 5 बार किया है वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ऐसा 4 बार किया है.
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में दोहरे शतक लगाने वाली दुनिया की पहली जोड़ी पोंसफोर्ड(266) और ब्रैडमैन(244) की थी, जिसने 1934 में यह कारनामा किया था. लिस्ट में भारत की एक मात्र जोड़ी है. गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था.
एक पारी में दोहरा शतक लगाने वाली जोड़ी
पोंसफोर्ड (266) और ब्रैडमैन (244) – बनाम इंग्लैंड, 1934
ब्रैडमैन (234) और बार्न्स (234) – बनाम इंग्लैंड, 1946
सोबर्स (365*) और हंट (260) – बनाम पाकिस्तान, 1958
लॉरी (210) और सिम्पसन (201) – बनाम वेस्टइंडीज, 1965
जावेद मियांदाद (280*) और मुदस्सर नज़र (231) – बनाम भारत, 1983
गैटिंग (207) और फाउलर (201) – बनाम भारत, 1985
कासिम उमर (206) और जावेद मियांदाद (203*) – बनाम श्रीलंका, 1985
जयसूर्या (340) और महानामा (225) – बनाम भारत, 1997
एजाज अहमद (211) और इंजमाम-उल-हक (200*)- बनाम श्रीलंका, 1999
संगकारा (270) और अटापट्टू (249) – बनाम जिम्बाब्वे, 2004
हिंड्स (213) और चंद्रपॉल (203*)- बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2005
जयवर्धने (374) और संगकारा (287) – बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006
स्मिथ (232) और मैकेंजी (226) – बनाम बांग्लादेश, 2008
गंभीर (206) और लक्ष्मण (200*) – बनाम ऑस्ट्रेलिया 2008
जयवर्धने (240) और समरवीरा (231) – बनाम पाकिस्तान 2009
पोंटिंग (221) और क्लार्क (210) – बनाम भारत, 2012
लबुशेन* (204) और स्मिथ* (200*) – बनाम वेस्टइंडीज, 2022
विलियमसन (215) और निकोल्स (200*) – बनाम श्रीलंका, 2023.
बात न्यूजीलैंड की पारी की करें तो केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 363 रनों की साझेदारी हुई. विलियमसन और निकोल्स के बीच टेस्ट क्रिकेट की यह दूसरी 300 से अधिक रन की साझेदारी है और यह अब न्यूजीलैंड की पहली जोड़ी बन गई है, जिसने एक से ज्यादा बार यह कारनामा किया है. इतना ही नहीं किसी भी विकेट के लिए यह न्यूजीलैंड की पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले इसी जोड़ी(विलियमसन-निकोल्स) ने पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में 369 रनों की साझेदारी की थी.