Placeholder canvas

भारत से छिन सकती है ICC वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी !

Bihari News

BCCI के द्वारा भारत में ICC वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि, अब नई खबर के अनुसार भारत के द्वारा टूर्नामेंट की मेजबानी करने को लेकर संकट मंडरा रहा हैं. आपकी जानकरी के लिए बता दे कि BCCI के ऊपर यह संकट इसलिए मंडरा रहा है क्योंकि पिछले काफी समय से BCCI और ICC के बिच टैक्स को लेकर विवाद चल रहा हैं और इसी को लेकर यह दोनों एक बार फिर आमने-सामने आ गयी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार ICC के द्वारा BCCI को साफ़ तौर पर कह दिया गया है कि अगर BCCI टैक्स की छुट में भारत सरकार से कुछ मदद लेती है या खुद उस टैक्स का वहन करती है तब ही BCCI को ICC वर्ल्ड कप 2023 की भारत में मेजबानी करने का मौका दिया जा सकता हैं और अगर ऐसा करने में BCCI असफल रहती है तो, उनसे यह मेजबानी का मौका छिना जा सकता हैं.हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ICC की पॉलिसी के अनुसार अगर कोई अपने देश में ICC इवेंट पोस्ट करवाता है तो उस देश को अपने सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर टैक्स में छुट दिलवानी होती हैं. लेकिन वहीं, अगर हम भारत की नीति की बात करें तो यहां की सरकार के द्वारा ऐसा कोई प्रावधान नहीं निकाला गया हैं और यही वजह है कि 2016 में जब ICC वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत में की गयी थी, तो BCCI को टैक्स के रूप में ICC को कुल 200 करोड़ रुपये के आस-पास देने पड़े थे. वहीं, एक बार फिर 2023 में 2016 वाली स्थिति बनती नजर आ रही हैं. अगर इस बार फिर BCCI अपनी सरकार से समन्वय स्थापित कर टैक्स में छुट नही दिलवा पाती है तो, BCCI को ICC वर्ल्ड कप 2023 की भी मेजबानी करने के लिए ICC को अपने शेयर्स में 900 करोड़ रुपये देने होंगे.बता दे कि जारी की गयी रिपोर्ट्स के अनुसार अगर BCCI टैक्स में छुट दिलाने या अपने शेयर में से 900 रुपये देने में असमर्थ रहती है तो ICC के द्वारा भारत से वर्ल्ड कप करने की मेजबानी वापस ले सकती हैं. वहीं, BCCI इस मामले को लेकर ICC के खिलाफ कोर्ट भी जा सकती हैं. अब आगे देखने वाली बात यह होगी कि BCCI भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर टैक्स में छुट दिला पाती है या फिर खुद ही अपने शेयर से 900 करोड़ रुपये ICC को सौपती हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस मसले का हल आने वाले 21 दिसम्बर को BCCI के एपेक्स काउंसिल की बैठक में निकाला जा सकता हैं. वहीं, ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अगले साल अक्टूबर-नवम्बर में होगी.

Leave a Comment