इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत में हीं होना है इसको लेकर तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है , वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा | टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में ,और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में खेले जाएंगे |
यह विश्व कप जहाँ भारत में होना है वहीं टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप कमजोर टीम दिख रही है , वर्ल्ड कप से पहले भारत को अब सिर्फ 9 हीं वनडे मुकाबला खेलना है और अभी तक कौन–कौन से खिलाड़ी खेलेंगे इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है | वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा किसके साथ ओपनिंग करेंगें , मिडिल ऑर्डर में कौन खेलेगा , चौथा तेज गेंदबाज कौन होगा , दूसरा स्पिनर कौन होगा | टीम इंडिया के पास इतने सारे सवाल हैं, और इन सवालों का समाधान टीम को जल्द–से–जल्द ढूँढना होगा ,नहीं तो भारत के हांथों से ये वर्ल्ड कप भी निकल जायेगा |
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने “पिचसाई–माई लाफ इन इंडियन क्रिकेट” बुक लांच के मौके पर कहा की अगर ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं हम वर्ल्ड कप हार सकते हैं , कैफ ने आगे कहा की ये सभी खिलाड़ी चोटिल है और हर कोई देखना चाहता है की वे चोट से किस तरह वापसी करते हैं | जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह मिली है , न सिर्फ जगह मिली है बल्कि उन्हें कप्तान भी बनाया गया है , लेकिन सवाल ये है की क्या वे पूरी तरह फिट हैं | कैफ का ये भी कहना है की अगर बुमराह वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाते हैं तो हम ये वर्ल्ड कप हार जाएंगे, हमारे पास अभी भी बुमराह का बैकअप नहीं है विश्व कप से पहले हमारे सामने ये बड़ी समस्या है |उन्होंने आगे कहा की भारत कागजों पर सबसे मजबूत टीम नहीं दिख रही है क्योंकि उनके प्रमुख खिलाड़ी केएल राहुल,श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत चोटिल हैं जो की उनकी कमी खलेगी ये खिलाड़ी अगर वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं होंगे तो हमारे लिए मुश्किल होगा , अगर वे चोट से उबर भी जाते हैं तो क्या वे पहले की तरह अपने फॉर्म को हासिल कर पाएंगे , ये भी एक बड़ा सवाल है |
बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड कप जितने का प्लान बना चूका है, वर्ल्ड कप मुकाबला भारत में हीं अक्टूबर–नवंबर में होना है, पिछले दिनों हुई रिव्यू मीटिंग में यह फैसला लिया गया है की वर्ल्ड कप से पहले 20 खिलाडीयों का एक पूल तैयार किया गया है, इन्हें वर्ल्ड कप से पहले तक मौका दिया जाएगा | आपको बता दे की भारत 2011 से वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है जबकि 2013 से कोई आसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं कर पाया है |
आपको क्या लगता है भारत ये वर्ल्ड कप जीत पायेगा या नहीं हमें कमेन्ट कर जरुर बताएं |