भारत में जब से फटाफट क्रिकेट की शुरुआत हुई है. ऐसा लग रहा है जैसे क्रिकेट से गेंदबाजों का बजूद ही समाप्त होने लगा है. बल्लेबाज जिस तरह से एक ओवर में रन बनाने लगे हैं उससे अब यही कहा जा रहा है कि गेंदबाजों की अब खैर नहीं है. हालांकि वन–डे मुकाबले में भी एक समय था जब 300 या उससे अधिक रन बनाने के बाद टीमें निश्चिंत हो जाती थी कि अब हम जीत सकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले को कौन भूल सकता है जिसमें छक्के और चौकों की मानों वारिस हो रही थी. मैदान के हर तरफ गेंद पहुंच रहा था. उसी तरह के खेल को और जोर देता है IPL और टी-20 मुकाबला जिसमें बल्लेबाज गेंदबाजों के ऊपर टूट पड़ते हैं और लंबे लंबे छक्के लगाते हैं. आज के इस वीडियो में हम बात करने वाले हैं आईपीएल में लगने वाले छक्कों के बारे में…
IPL का 16वां सीजन समाप्त हो चुका है. जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है उसके बाद अब तक बल्लेबाजों का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा है. आईपीएल में इस दौरान कई रिकॉर्ड बने हैं और कर रिकॉर्ड टूटे भी हैं. आज हम आईपीएल में सबसे ज्यादा लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे. जिन्होंने अपनी टीम के लिए गगन चुंबी छक्के और चौके लगाए हैं. आईपीएल की शुरुआत के बाद से हमने क्रिकेट के फॉर्मेंट में खेलने के तरीकों में बदलाव को देखा है. आईपीएल में अगर हम लंबे लंबे छक्कों का जिक्र करते हैं स हम सभी के दिमाग में एक ही खिलाड़ी का नाम आता है और वह है क्रिस गेल जिनके छक्के देखने के लिए दर्शक मैदान में पहुंचते थे तो चलिए आज हम देख लेते हैं सबसे लंबा छक्का लगाने वाला खिलाड़ी कौन कौन हैं…
आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड एल्बी मोर्केल के नाम है. जिन्होंने साल 2008 में 124 मीटर का छक्का लगाया है. तो आइए अब एक एक कर सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं नंबर 10 पर हैं लियान लिविंग्स्टोन इन्होंने साल 2022 के IPL cमें यह कमाल दिखाया है उससे बाद नंबर 9 पर हैं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर इन्होंने 117 मीटर लंबा छक्का लगाया है. इस लिस्ट में नंबर 8 पर हैं बेन कटिंग इन्होंने साल 2016 में 117 मीटर लंबा छक्का लगाने का कारनामा किया है. इस लिस्ट में नंबर 7 पर हैं न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रोस टेलर इन्होंने साल 2008 में 119 मीटर लंबा छक्का लगाया है. इस लिस्ट में नंबर 6 पर हैं भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह जिन्होंने नाम छह गेंदों में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है. इन्होने साल 2009 में 119 मीटर लंबा छक्का लगाया है. इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी हैं क्रिस गेल यह खिलाड़ी आईपीएल में मानों छक्के लगाने के लिए आता ही था और दर्शक क्रिस गेल का छक्का देखने के लिए मैदान में आते थे इस खिलाड़ी ने भी साल 2013 में 119 मीटर लंबा छक्का लगाया है. इस लिस्ट में नंबर चार पर हैं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विकेट कीपर रोबिन उथप्पा इन्होंने IPL 2010 में 120 मीटर लंबा छक्का लगाया था. अब इस लिस्ट में नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट जिन्होंने साल 2011 में 122 मीटर लंबा छक्का लगाया है. इस लिस्ट में नंबर दो पर हैं प्रवीण कुमार इन्होंने साल 2011 में 124 मीटर लंबा छक्का लगाया है. इस लिस्ट में नंबर बन पर हैं एल्बी मोर्केल जिन्होने साल 2008 में 124 मीटर लंबा छक्का लगाया है. आईपीएल का मुकाबला इन्ही छक्कों और चौकों के लिए जाना ही जाता है. खासकर उन विस्फोटक बल्लेबाजों के कारण जो गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हैं. इस आईपीएल ने भारतीय टीम को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए हैं जिन्होने T-20 में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है.