Placeholder canvas

विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले 10 धाकड़ बल्लेबाज

shubham kumar

वनडे वर्ल्ड कप दो हजार तेइस का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है, जैसेजैसे विश्व कप आगे बढ़ रहा है यह उतना ही मजेदार और रोमांचक होते जा रहा है, इस विश्व कप में खेलने वाली सभी दस टीमें एकदुसरे को कड़ी टक्कर दे रही है, विश्व कप जैसे बड़े मंच पर शतक लगाना हर खिलाड़ी के लिए खास होता है और अगर वह शतक विश्व कप में सबसे तेज शतक हो तो उस पारी को और भी चारचांद लग जाते हैं इसी विश्व कप में दर्शको को वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक भी देखने को मिला है और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगा दिए हैं, तो चलिए आज हम बात करने वाले वर्ल्ड कप इतिहास के उन दस बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाए हैं.

10. कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara)

इसमें दसवें स्थान पर श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं, एक मार्च दो हजार पंद्रह को खेले गए विश्व कप के बाईसवें मैच में इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम आमनेसामने थी, जहां इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के एक सौ इक्कीस रन की पारी के बदौलत छे विकेट के नुकसान पर तीन सौ नौ रन बनाए थे. पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाई टीम के सलामी बल्लेबाज लहिरू थिरिमाने और दिलशान ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए उन्नीस ओवर में सौ रन की साझेदारी किए थे, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे संगाकारा ने सतर गेंदों में शतक लगाकर मैच का रुख ही पलट दिए थे, इन्होंने इस मैच में छेयासी गेंदों का सामना करते हुए नाबाद एक सौ सत्रह रन बनाए थे.

9. जिम डेविसन (jim davison)

वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में नौवें स्थान पर कनाडा के बल्लेबाज जिम डेविसन हैं, तेइस फरवरी दो हजार तीन को खेले गए विश्व कप के चोबीसवें मैच में कनाडा का सामना वेस्टइंडीज से था, जहां कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेतालीस ओवर में दो सौ दो रन ही बना पाई थी, इस मैच में कनाडाई बल्लेबाज जिम डेविसन ने सरसठ गेंदों में शतक लगाये थे, जो की वनडे विश्व कप का नौवां सबसे तेज शतक है, इस मैच में डेविसन ने छेहतर गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और छे छक्कों के बदौलत एक सौ ग्यारह रन बनाए थे, वहीं वेस्टइंडीज ने यह लक्ष्य मात्र बीस दशमलव तीन ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था, वेस्टइंडीज के मैच जितने के वाबजूद भी जिम डेविसन को ही man of the match मिला था उन्होंने इस मैच में एक विकेट भी लिए थे.

8. मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden)

वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में आठवें स्थान पर आस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं, इन्होंने दो हजार सात के विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप का आठवां सबसे तेज शतक लगाए थे, दो हजार विश्व कप के बाईसवें मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छे विकेट के नुकसान पर तीन सौ सतहतर रन बनाये थे, इस मैच में आस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू हेडन ने चौदह चौके और चार छक्कों की मदद से छेयासठ गेंदों में शतक लगाए थे, यह मैच आस्ट्रेलिया ने तिरासी रनों से जीता था.

7. कुशल मेंडिस (Kushal Mendis)

वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में सातवें स्थान पर श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल मेंडिस हैं, मेंडिस ने दो हजार तेइस के विश्व कप में ही पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ पैसठ गेंदों में शतक लगाए थे, वहीं उन्होंने इस मैच में सतहतर गेंदों का सामना करते हुए एक सौ बाईस रन बनाए थे इस पारी में चौदह चौके और छे छक्के भी शामिल थे.

6. रोहित शर्मा (rohit sharma)

वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में छठे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, रोहित ने दो हजार तेइस के विश्व कप में ही अफगानिस्तान के खिलाफ तिरसठ गेंदों में शतक लगाए थे, विश्व कप दो हजार तेइस एक पांचवें मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो सौ बहतर रन बनाए थे, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चौरासी गेंदों में एक सौ इकतीस रन बनाए थे इस दौरान वे अपना शतक तीरसठ गेंदों में पूरा किए थे.

5. इयोन मोर्गन (iyon morgan)

वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन हैं, इन्होंने दो हजार उन्नीस के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप का पांचवां सबसे तेज शतक लगाए थे, दो हजार उन्नीस विश्व कप के चोबीसवें मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छे विकेट के नुकसान पर तीन सौ संतान्वें रन बनाए थे, इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इकहतर गेंदों में एक सौ अड़तालीस रन की पारी खेले थे, जहां उन्होंने अपनी सेंचुरी संतावन गेंदों में पूरा किए थे, इस मैच में उनके बल्ले से सिर्फ चार चौके और सत्रह गगनचुंबी छक्के निकले थे.

4. एबी डीविलियर्स (AB de Villiers)

वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स हैं, सताईस फरवरी दो हजार पंद्रह को खेले गए विश्व कप के उन्नीसवें मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर चार सौ आठ रन बनाए थे, इस मैच में एबी डीविलियर्स ने छेयासठ गेंदों में नाबाद एक सौ बासठ रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने अपना शतक सिर्फ बावन गेंदों में ही पूरा किए थे जो की विश्व कप का चौथा सबसे तेज शतक भी है.

3. ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell)

वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं, इन्होंने दो हजार पंद्रह के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ इकावन गेंदों में शतक लगाए थे, जो की विश्व कप का तीसरा सबसे तेज शतक है.

2. केविन ओ ब्रयान (Kevin O’Brien)

वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दुसरे स्थान पर आयरिस बल्लेबाज केविन ओ ब्रयान हैं इन्होंने दो हजार ग्यारह के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ पचास गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज शतक लगाने में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. उनका यह रिकॅार्ड अब एडम मार्क्रम ने दो हजार तेइस के विश्व कप में तोड़ दिया है.

1.एडम मार्क्रम (adam markram)

वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में शीर्ष स्थान पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडम मार्क्रम हैं इन्होंने दो हजार तेइस के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्चास गेंदों में शतक लगाते हुए केविन ओ ब्रयान के बारह साल पुराने रिकॅार्ड को ध्वस्त कर दिए हैं और अब वे विश्व कप के सबसे तेज शतकवीर खिलाड़ी बन गए हैं.

ये थे वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले दस बल्लेबाज, आपको क्या लगता है एडम मार्क्रम के रिकॅार्ड को कोई तोड़ पाएगा, हमें कमेंट कर जरुर बताए, धन्यवाद.

Leave a Comment