वनडे विश्व कप दो हजार तेइस में भारतीय टीम लगातार चार मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है, भारतीय टीम ने इस बार के विश्व कप में आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर point table में दुसरे स्थान पर विराजमान है, क्रिकेट के खेल में कहा जाता है कि रिकॅार्ड बनते ही है टूटने के लिए लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिकॅार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे किसी भी टीम के लिए तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, यह रिकॅार्ड अभी तक सिर्फ भारतीय टीम के नाम ही जुड़ा हुआ है.

विश्व कप के प्रथम तीन संस्करण 60 ओवर का हुआ था

भारतीय टीम ने अभी तक दो बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, भारत ने पहली बार साल उन्नीस सौ तिरासी में कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप अपने नाम किया था, उस समय क्रिकेट में सबसे कमजोर टीम मानी जानी वाली भारतीय टीम ने उस दौर की महाशक्ति समझी जाने वाली वेस्टइंडीज को हराते हुए विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दे की विश्व कप के शुरुआत के तीन संस्करणों में एक इनिंग में साठ ओवर फेंके जाते थे और इन तीन संस्करणों में दो बार वेस्टइंडीज और एक बार भारत ने विश्व कप जीता था, इसके बाद उन्नीस सौ सतासी के विश्व कप में आईसीसी ने बदलाव करते हुए विश्व कप में ओवरों की संख्या को साठ से घटाकर पचास कर दिया था और तब से आज तक विश्व कप पचास ओवर का ही होता है.

इस रिकॉर्ड में एकलौती है भारतीय टीम 

इसके बाद साल दर साल गुजरते गए और फिर भारतीय टीम ने अठाईस साल के बाद महेंद्र सिंह की कप्तानी में श्रीलंका को हराते हुए विश्व कप जीता था, वहीं भारतीय टीम के नाम टी ट्वेंटी विश्व कप भी जितने का रिकॅार्ड है, टी ट्वेंटी का प्रथम संस्करण दो हजार सात में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने ही अपने नाम किया था, इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए टी ट्वेंटी विश्व कप अपने नाम किया था, इस तरह भारत एकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक साठ ओवर, पचास ओवर और बीस ओवरों वाले विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, हालांकि वेस्टइंडीज ने भी साठ ओवर और बीस ओवर का विश्व कप अपने नाम कर चुकी है, वेस्टइंडीज के अलावा और किसी भी टीम ने साठ ओवर का विश्व कप नहीं जीता है, क्रिकेट में वेस्टइंडीज ही एकमात्र ऐसी टीम है जो भारत के इस रिकॅार्ड की बराबरी कर सकती है, अगर वेस्टइंडीज की टीम अब वनडे विश्व कप जीत जाती है तो वह भारत के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी, लेकिन वेस्टइंडीज टीम के पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि भारत का यह रिकॅार्ड अभी कई साल तक बरकरार रहेगा.

आपको क्या लगता है भारत का यह अनोखा रिकॅार्ड वेस्टइंडीज की टीम तोड़ सकती है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *