Placeholder canvas

विश्व कप में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली 10 टीमें

shubham kumar

वनडे विश्व कप दो हजार तेइस का आगाज हो चूका है, इस महाकुंभ में सभी दस टीमें एकदुसरे को कड़ी टक्कर दे रही है, इस विश्व कप के शुरुआत में ही बड़ेबड़े स्कोर बन रहे हैं, क्रिकेट में आए दिन कई प्रकार के रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, चाहे वह रिकॉर्ड उच्च स्कोर हो या निम्न स्कोर का, विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर करने वाले रिकॉर्ड तो कई बने हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं विश्व कप में बने सबसे कम स्कोर के बारे में. क्रिकेट में सबसे कम स्कोर किसी भी टीम के लिए सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड में से एक माना जाता है.

10.बरमूडा बनाम श्रीलंका (15 मार्च 2007, 78/10)

विश्व कप में सबसे कम स्कोर पर all out होने वाली टीम में दसवें स्थान पर बरमूडा की टीम है, पंद्रह मार्च दो हजार सात को बरमूडा ने श्रीलंका के खिलाफ चोबीस दशमलव चार ओवर में अटहतर रन पे ढेर हो गई थी, श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक के दम पर तीन सौ इक्कीस रन का स्कोर बनाया था, इसके जवाब में उतरी बरमूडा की टीम फरवेज महरूफ और लसिथ मलिंगा के सामने नहीं टिक पाई थी, बरमूडा के केवल दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाए थे.

9.बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका (19 मार्च 2011, 78/10)

इस लिस्ट में नौवे स्थान पर बांग्लादेश है, उन्नीस मार्च दो हजार ग्यारह को खेले गए विश्व कप के उनतालीसवें मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो सौ चौरासी रन का स्कोर बनाया था इसके जवाब में उतरी बांग्लादेश अटहतर रन पर all out हो गई थी, बांग्लादेश की तरफ से केवल शाकिब अल हसन ने तिस रन बनाए थे और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं पार सका था, वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से इस मैच में रोबिन पेटर्सन ने चार और लोंवाबो त्सोत्सोबे ने तीन विकेट लिए थे.

8. आयरलैंड बनाम श्रीलंका (18 अप्रैल 2007, 77/10)

इस श्रेणी में आठवें स्थान पर आयरलैंड की टीम है, अठारह अप्रैल दो हजार सात को खेले गए वनडे विश्व कप के पैतालीसवें मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सताईस दशमलव चार ओवरों में केवल सतहतर रन ही बना पाई थी, आयरलैंड के केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार कर पाए थे, इसके मूल सूत्रधार श्रीलंका के गेंदबाज फरवेज महरूफ और मुरलीधरन थे जिन्होंने चारचार विकेट लिए थे, इसके जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम मात्र दस ओवर में दो विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था.

7. पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (1 मार्च 1992, 74/10)

इस लिस्ट में सातवें स्थान पर पाकिस्तान की टीम है, एक मार्च उन्नीस सौ बान्वें को खेले गए विश्व कप के तेरहवें मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने चालीस दशमलव दो ओवर में मात्र चौहतर रन पर घुटने टेक दिए थे, इंग्लैंड की तरफ से डेरेक प्रिंगल ने आठ दशमलव दो ओवर में पांच मेडन ओवर डालते हुए आठ रन देकर तीन विकेट लिए थे, वहीं पाकिस्तान के केवल तीन बल्लेबाजों ने ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाए थे. इसी साल पाकिस्तान ने पहली बार वनडे विश्व कप भी जीता था.

6. केन्या बनाम न्यूजीलैंड (20 फरवरी 2011,69/10)

वनडे विश्व कप में सबसे कम स्कोर पे all out होने वाली छठे नंबर पर टीम केन्या है, बीस फरवरी दो हजार ग्यारह को विश्व कप के दसवें संस्करण के दुसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्या की टीम तेइस दशमलव पांच ओवेरों में मात्र उनहतर रन पर all out हो गई थी, केन्या की तरफ से केवल तीन बल्लेबाजों ने ही दहाई के आंकड़े को पार सके थे, इसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम बिना कोई विकेट खोए यह लक्ष्य आठ ओवेरों में हासिल कर लिया था, इस मैच में man of the match रहे हामिश बेनेट ने सोलह रन देकर चार विकेट लिए थे, वहीं टीम साउदी और जकोब ओरम ने तीनतीन विकेट लिए थे.

5. स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज (27 मई 1999, 68/10)

इस श्रेणी में सबसे कम स्कोर पर allout होने वाली पांचवें नंबर की टीम स्कॉटलैंड है, सताईस मई उन्नीस सौ निनान्वें को खेले गए विश्व कप के तेइसवें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम को वेस्टइंडीज ने अड़सठ रन पर allout कर दिया था, स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे अधिक नाबाद चोबीस रन गेविन हैमिल्टन ने बनाए थे, इस मैच में वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों ने उम्दा गेंदबाजी कि थी, लेकिन कर्टनी वाल्स ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे, वहीं इस स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दस दशमलव एक ओवर में दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

4. बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (4 मार्च 2011, 58/10)

वनडे विश्व कप में सबसे कम स्कोर पर allout होने वाली चौथे नंबर की टीम बांग्लादेश हैं, चार मार्च दो हजार ग्यारह को खेले गए वनडे विश्व कप के उन्नीसवें मैच में बांग्लादेश की टीम अठारह दशमलव पांच ओवर में मात्र अनठावन रन पर ढेर हो गई थी, बांग्लादेश की तरफ से केवल दो बल्लेबाजों ने दहाई के आंकड़े को पार कर पाए थे, इस मैच में वेस्टइंडीज के केवल तीन गेंदबाजों ने ही बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया था, सुलेमान बेन ने चार विकेट और केमार रोच और डैरेन सैमी ने तीनतीन विकेट लिए थे, वेस्टइंडीज ने यह मैच नौ विकेट से जीता था.

3. नामिबिया बनाम आस्ट्रेलिया (27 फरवरी 2003,45/10)

विश्व कप में सबसे कम स्कोर पर all out होने वाली तीसरे नंबर की टीम नामिबिया है, सताईस फरवरी दो हजार तीन को खेले गए विश्व कप के इकतीसवें मैच में नामिबिया ने आस्ट्रेलिया के सामने चौदह ओवेरों में मात्र पैतालीस रन पर ढेर हो गई थी, इस मैच से पहले सभी को पता था कि मैच एकतरफा होगा लेकिन इतना एकतरफा होगा किसी को नहीं पता था, इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छे विकेट के नुकसान पर तीन सौ एक रन बनाए थे, इसके जवाब में उतरी नामिबिया की टीम ग्लेन मैक्ग्राथ के आगे पानी मांगते फिरे, इसी मैच में ग्लेन मैक्ग्राथ ने विश्व कप का सबसे सर्वश्रेष्ठ bowling प्रदर्शन भी किया था, जहां मैकग्रा ने पंद्रह रन देकर सात विकेट लिए थे. वहीं नामिबिया की पारी में सबसे ज्यादा रन एक्स्ट्रा से बने थे इस मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बारह एक्स्ट्रा रन दिए थे, नामिबिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन डीओन कोटजी ने दस रन बनाए थे और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका था.

2. कनाडा बनाम इंग्लैंड (23 जून 1979, 45/10)

विश्व कप में सबसे कम स्कोर पर all out होने वाली दुसरे नंबर कि टीम कनाडा है, तेरह जून उन्नीस सौ उनासी को खेले गए इंग्लैंड बनाम कनाडा मैच में इंग्लैंड ने कनाडा को चालीस दशमलव तीन ओवेरों में पैतालीस रन पर ढेर कर दिया था, कनाडा की ओर से सबसे अधिक इक्कीस रन फ्रैंकलिन डेनिस ने बनाए थे इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके थे, इंग्लैंड की तरफ से बॉब विल्स और क्रिस ओल्ड ने चारचार विकेट लिए थे, वहीं इंग्लैंड यह मैच दो सौ सतहतर गेंदें शेष रहते जीत गया था.

1.कनाडा बनाम श्रीलंका (19 फरवरी 2003, 36/10)

वनडे विश्व कप में सबसे कम स्कोर पर all out होने वाली टीम कनाडा ही हैं, इसने फिर से अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा था लेकिन इस बार इसके सामने श्रीलंका की टीम थी, उन्नीस फरवरी दो हजार तीन को खेले गए विश्व कप के अठारहवें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा अठारह दशमलव चार ओवेरों में मात्र छतीस रन पर all out हो गई थी, कनाडा का कोई भी बल्लेबाज दस रन भी नहीं बना पाया था, इस मैच में man of the match रहे प्रभात निशंका ने चार विकेट लिए थे वहीं चमिंडा वास ने तीन, दिलहारा फेरनान्डो ने दो और मुरलीधरन ने एक विकेट लिया था, श्रीलंका ने यह लक्ष्य मात्र चार दशमलव चार ओवेरों में हासिल कर लिया था.

*भारत का विश्व कप में सबसे कम स्कोर*

अगर बात की जाए भारत के विश्व कप में सबसे कम स्कोर की तो भारत का वनडे विश्व कप में सबसे कम स्कोर एक सौ पच्चीस रन का है, पंद्रह फरवरी दो हजार तीन को आस्ट्रेलिया के सामने भारत ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था, वहीं अगर बात कि जाए भारत ने विश्व कप में किस टीम को सबसे कम स्कोर पर all out किया है तो भारत ने पूर्वी अफ्रीका को ग्यारह जून उन्नीस सौ पचहतर को एक सौ बीस रन पर all out किया है.

आपको क्या लगता है इस बार के विश्व कप में सबसे कम स्कोर किस टीम का रहेगा. हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a Comment