जम्मू कश्मीर के क्रिकेट प्रंशसको के लिए करीब तीन दशक बाद खुशी की खबर सामने आई है, मौलाना आजाद स्टेडियम में क्रिकेट के धुरंधर सर्दी के मौसम में अपनी विस्फोटक पारियों से जम्मू को गर्म कर देंगे, क्योंकि लीजेंड्स लीग का दूसरा सीजन भी इस बार भारत के पांच अलगअलग शहरों में होगा, इसमें जम्मू कश्मीर का क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल है, जहां तीन मैच खेले जाएंगे, इस स्टेडियम में खेलने के लिए पूर्व अंतर्राष्ट्रीय दिग्गजों के शहर में आने के लिए मंथन शुरू हो गया है, इस बार जम्मूकश्मीर वासी अपने मैदान पर सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, सुरेश रैना, आरोन फिंच, हासिम आमला, रॉस टेलर, मोम्मद कैफ, युसूफ पठान, इरफान पठान इत्यादि अनेकों खिलाड़ियों को नजदीक से देख पाएंगे. लीजेंड्स लीग के अधिकारियों ने इस लीग के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है, हालांकि अभी तक उन्होंने साफ तौर पर नहीं कहा है कि कौनसा खिलाड़ी या कौनसी टीम जम्मूकश्मीर में खेलेगी.

लीजेंड्स लीग का दूसरा सीजन कब से खेला जायेगा

लीजेंड्स लीग के दुसरे सीजन का आगाज अठारह नवंबर को होगा जो की नौ दिसंबर तक चलेगा, इस बार इस सीजन में उन्नीस मैच खेले जाएंगे और एक सौ पचास से अधिक दिग्गज अपने क्रिकेट का हुनर दिखायेंगे, लीग के पहले पांच मुकाबले रांची में खेले जाएंगे और इसके बाद राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम देहरादून में और वाइजाग में तीनतीन मुकाबले खेले जाएंगे, वहीं लीग के अंतिम चरण के मैच सुरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जायेगा.

लीजेंड्स लीग का पहला सीजन 

आपके जानकारी के लिए बता दे कि लेजेंड्स लीग का पहला सीजन सितंबर दो हजार बाईस में हुआ था, जहां चार टीमों ने हिस्सा लिया था, इन चार टीमें भीलवाड़ा किंग्स, गुजरात जाइंटस, इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स थे, जिसमें इंडिया कैपिटल्स विजेता बनी थी, पिछले सीजन में पंद्रह मैच हुए थे जो ईडन गार्डंस कोलकाता और अरुण जेटली दिल्ली समेत भारत के प्रमुख शहरों में खेला गया था.

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सहसंस्थापक और सीईओ रमन रहेजा का बयान 

वहीं लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सहसंस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि, मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं की लेजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन के लिए जम्मू को चुना गया है, यह सराहनीय कदम क्रिकेट को देश के हर कोने में ले जाने में सफल होगा और हमारे लिए यह विशेष है, क्योंकि जम्मू जैसे शहर पहली बार ऐसा टूर्नामेंट देखेंगे, वहीं उन्होंने आगे कहा कि पिछले बार के सीजन में दिग्गजों के साथसाथ उस शहरों में भी अद्भुत उत्साह था, जहांजहां मैच खेले गए थे, इतिहास में पहली बार जोधपुर जैसे शहर में अस्सी से अधिक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे, पिछले सीजन में लगभग सभी मैचों में हाउस ऑक्यूपेंसी फुल थे, दर्शकों से फिर से ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद है.

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री की प्रतिक्रिया 

वहीं लेजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा कि क्रिकेट दिनप्रतिदिन बड़ा और विशाल होते जा रहा है, इस बार अधिक से अधिक खिलाड़ियों के शामिल होने के साथ प्रशंसकों को नएनए स्थानों पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा, लीजेंड्स लीग इस सीजन में धमाल मचाने वाले हैं.

मौलाना आजाद क्रिकेट स्टेडियम जम्मू कश्मीर का इतिहास 

आपको बता दे कि मौलाना आजाद क्रिकेट स्टेडियम जम्मू कश्मीर उन्नीस सौ छेयासठ में बनकर तैयार हुआ था और यहां बीस हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है, इस स्टेडियम में आखिरी मैच उन्नीस दिसंबर उन्नीस सौ अठासी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जो कि बारिश के कारण इसका परिणाम नहीं निकल सका था, इसके अलावा उन्नीस सौ छेहतर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक महिला टेस्ट मैच भी हुआ था, जिसमें भारत को हार मिली थी, वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच उन्नीस सौ पचासी में एक वनडे मैच भी हुआ था जिसमें भारत ने जीत दर्ज कि थी, यह स्टेडियम आज जम्मूकश्मीर क्रिकेट टीम के घरेलु मैदानों में से एक है, अगर वहां मैच होते हैं तो जम्मूकश्मीर के बच्चों में क्रिकेट के प्रति जोश और जज्बा जाग उठेगा और वहीं वहां के लोग भी भारत से ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे.

आप लीजेंड्स लीग में किस खिलाड़ी को देखने के लिए उत्सुक हैं, हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *