वनडे विश्व कप दो हजार तेइस का रोमांच इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है, क्योंकि फैंस को आए दिन एक से बढ़कर एक रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. वनडे विश्व कप दो हजार तेइस कई मायनों में याद रखा जायेगा, जैसे कि इसी विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने अपने नाम दर्ज करवा लिया है वहीं पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे सफल रन चेज का कृतिमान स्थापित किया है, और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसी विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए उनसे आगे निकल गए हैं, इसी क्रम में आज हम बात करने वाले हैं विश्व कप के उन पांच मैचों के बारे में जहां दोनों टीमों ने अपनी बल्लेबाजी कौशल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक रन बनाते हुए रिकॅार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं, इन मैचों में दोनों टीमों में मिलकर सात सौ से अधिक रन बनाए हैं. सबसे बड़े पांच स्कोर में तीन स्कोर तो इसी विश्व कप में बने हैं. चलिए तो अब हम बात करते हैं उन पांच मैचों के बारे में.

5. आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच

इस क्रम में पांचवें स्थान पर आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मैच है, आठ मार्च दो हजार पंद्रह को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के तिरपन गेंदों में एक सौ दो रनों की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत नौ विकेट के नुकसान पर तीन सौ छेहतर रन का लक्ष्य रखा था, इसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लंका ने अपना पहला विकेट पांच के स्कोर पर खो दिया था लेकिन इसके बाद कुमार संगाकारा दिलशान ने बीस ओवरों में एक सौ तिस रन जोड़कर श्रीलंका को मैच में मैच में बनाए रखा, इस मुकाबले में एक वक्त श्रीलंका का स्कोर चालीस ओवरों में चार विकेट पर दो सौ अस्सी रन था और उसे जीत के लिए अंतिम के दस ओवरों में करीब सौ रन से भी कम की आवश्कता थी लेकिन इसके बाद श्रीलंका के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और वह पचास ओवरों में सभी विकेट खोकर तीन सौ बारह रन ही बना सकी थी, इस तरह इन दोनों टीमों ने इस मुकाबले में छे सौ अठासी रन बनाए थे जो की वनडे विश्व कप इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा कुल स्कोर है.

4. श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच

वनडे विश्व कप की दोनों पारियों बने उच्चतम स्कोरों में चौथे स्थान पर श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का मैच है, दस अक्टूबर दो हजार तेइस को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशल मेंडिस और सदिरा समरविक्रमा के शतकों के बदौलत नौ विकेट के नुकसान पर तीन सौ चौवालिस रन बनाए, इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दो विकेट जल्द ही खो दिए, इसके बाद सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शतक लगाए हुए पाकिस्तान को छे विकेट से जीत दिलाई, यह वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे सफल रन चेज भी है, और इसी मुकाबले में दोनों टीमों के चार नंबर के बैटर ने शतक जड़ा था जो की यह भी एक विश्व कप का रिकॅार्ड है, वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर छे सौ नवासी रन बनाए थे.

3. आस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच

वनडे विश्व कप में दोनों पारियों में बने उच्चतम स्कोर में तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश का मैच है, बीस जून दो हजार उन्नीस को नाटिंघम में खेले गए मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर के एक सौ छेयासठ और उस्मान खवाजा के नवासी रनों की पारी के बदौलत पांच विकेट पर तीन सौ इकासी रन का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया, इसके जवाब में बांग्लादेश मुस्फिकुर रहीम के शतक के बावजूद आठ विकेट पर तीन सौ तेतीस रन ही बना सकी, इस तरह इस मुकाबले में दोनों टीमों के बनाए गए कुल स्कोर को देखे तो दोनों टीमों ने सात सौ चौदह रन बनाए थे.

2. साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच

वनडे विश्व कप में दोनों पारियों में बने हाईएस्ट स्कोर में दुसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका का मैच है, सात अक्टूबर दो हजार तेइस को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डि कॅाक, रासी वान डेर डुसैन और एडम माक्रम के शतकों के बदौलत पांच विकेट पर चार सौ अठाईस रन बोर्ड पर लगा देते हैं, इसके जवाब में श्रीलंका ने भी पैतालीस ओवर में सभी विकेट खोकर तीन सौ छबीस रन बना लेती है, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडम माक्रम ने इसी मैच में वनडे विश्व कप का सबसे तेज शतक लगाया था जो की अगले कुछ मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ दिया था, इस तरह इन दोनों टीमों ने मिलकर मुकाबले में सात सौ चौवन रन बनाए और विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुसरे स्थान पर काबिज हो गए.

1.आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच 

वनडे विश्व कप में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम है, वनडे विश्व कप दो हजार तेइस के बाईसवें मुकाबले में आस्ट्रेलिया टीम का सामना न्यूजीलैंड से था जहां आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड की धुआंधार शतकीय पारी के बदौलत तीन सौ अठासी रन बनाती है, इसके जवाब में कीवी टीम तीन सौ तिरासी के स्कोर तक पहुंच जाती है हालांकि वह मुकाबला मात्र पांच रनों से हार जाती है, अगर वह इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो जाती तो यह वनडे विश्व कप का सबसे बड़ा रन चेज होता, कीवी टीम की ओर से इस मुकाबले में रचिन रविन्द्र ने शतकीय पारी खेलते हैं और अंतिम के ओवरों में जिमी निशम तेजतरार पारी खेलकर लक्ष्य को इतने करीब तक ले जाते हैं. आपको बता दे की यह वनडे विश्व कप इतिहास का एक मैच में बने सात सौ इकहतर रन सबसे बड़ा टोटल स्कोर है.

ये थे वनडे विश्व कप के एक मैच में बने पांच उच्चतम स्कोर, आपको क्या लगता है बाकि बचे विश्व कप के मैच में यह रिकॅार्ड टूट पायेगा, हमें कमेंट कर जरुर बताए. धन्यवाद.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *