आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का तेरहवां संस्करण भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है, दो हजार तेइस के विश्व कप की शानदार हुई है, टूर्नामेंट के शुरुआत से ही दर्शको को एक के बाद एक शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं, इस विश्व कप में किसी भी टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता है, अब तक पंद्रह मैच हो चुके हैं और दो छोटीछोटी टीमों ने बड़ीबड़ी टीमों को हरा चुकी है, वहीं वनडे विश्व में कई बड़ेबड़े रिकॅार्ड के टूटने का सिलसिला भी शुरू हो चूका है. एकदिवसीय क्रिकेट में एक समय ऐसा भी था जब तीन सौ रन का स्कोर बहुत बड़ा माना जाता था, जो भी टीमें तीन सौ रन के स्कोर को पार कर जाती थी वह अपनेआप को सेफ मानती थी, लेकिन जब से फटाफट क्रिकेट यानि कि टी ट्वेंटी की शुरुआत हुई है यह स्कोर भी आम लगने लगा है, अब तो टीमें चार सौ स्कोर को भी बड़ी आसानी से पार करने लगी है, तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के पांच सबसे बड़े उच्चतम स्कोर के बारे में.

5. साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज ( 408)

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, दो हजार पंद्रह के विश्व कप में खेले गए उन्नीसवें मैच में साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से था, जहां अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डीविलियर्स के छेयासठ गेंदों में एक सौ बासठ रनों की पारी के बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर चार सौ आठ रन बनाए थे, यह विश्व कप में अफ्रीका का पहला चार सौ रनों का आंकड़ा भी था, वहीं इस मुकाबले में अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किए थे, अफ्रीकी गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को मात्र एक सौ इकावन रनों पर ढेर कर दिया था और अफ्रीका की टीम दो सौ संतावन रन से मुकाबला अपने नाम किया था, इस मैच में इमरान ताहिर ने दस ओवर में पैतालीस रन देकर पांच विकेट लिए थे.

4. साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड (411)

वनडे विश्व में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में चौथे स्थान पर भी साउथ अफ्रीका कि ही टीम है, तीन मार्च दो हजार पंद्रह को खेले गए विश्व कप के चोबीसवें मैच में साउथ अफ्रीका का सामना इस बार आयरलैंड की टीम से था, जहां अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर चार सौ ग्यारह रन बनाए थे, इस मैच में साउथ अफ्रिका की ओर से हासिम आमला ने एक सौ उनसठ रन, फाफ डूप्लेसिस ने एक सौ नौ रन और राइली रूसो ने तिस गेंदों में नाबाद इकसठ रन बनाए थे, फिर अफ्रीका ने दो सौ दस रन पर आयरिस टीम को allout कर दो सौ एक रन से यह मुकाबला अपने नाम किया था, यह अफ्रीका के द्वारा विश्व कप में बनाया गया दूसरा चार सौ प्लस स्कोर था.

3. भारत बनाम बरमूडा (413)

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम है, उन्नीस मार्च दो हजार सात को खेले गए विश्व कप के बारहवें मैच में भारत ने बरमूडा के खिलाफ पांच विकेट के नुकसान पर चार सौ तेरह बनाए थे, यह भारत का विश्व कप में पहला और एक मात्र चार सौ रन का स्कोर भी है, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से विरेंद्र सहवाग ने एक सौ चौदह, सौरव गांगुली ने नवासी, युवराज सिंह ने तिरासी और सचिन तेंदुलकर ने नाबाद संतावन रन बनाए थे, वहीं गेंदबाजी में भी भारत ने बरमूडा को मात्र एक सौ छपन पर allout कर दिया था, इस तरह भारत ने यह मुकाबला दो सौ संतावन रन से अपने नाम कर लिया था जो वर्ल्ड कप में भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत भी है.

2. आस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान (417)

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया की टीम है, चार मार्च दो हजार पंद्रह को खेले गए विश्व कप के छबीसवें मैच में आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ छे विकेट के नुकसान पर चार सौ सत्रह रन बनाए थे, इस मैच में आस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने एक सौ अटहतर रन, स्टीव स्मिथ ने पंचान्वें रन और ग्लेन मैक्सवेल ने उनतालीस गेंदों में अठासी रन बनाए थे, वहीं इसके बाद आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को एक सौ बयालीस रन पर allout कर दिया, इस तरह आस्ट्रेलिया ने यह मैच दो सौ पचहतर रन से जीता था.

1. साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका (428)

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, अफ्रीका ने अब तक विश्व कप में कुल तीन बार चार सौ के स्कोर को पार कर चुकी है और overall वनडे में अफ्रीका ने सबसे अधिक आठ बार चार सौ से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है, सात अक्टूबर दो हजार तेइस को खेले गए विश्व कप के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, क्विंटन डी कॅाक, रासी वान डेर डूसैन और एडम मार्क्रम के शतको के बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर चार सौ अठाईस रन बनाए थे, वनडे विश्व कप इतिहास का यह ऐसा पहला मैच भी था जहां तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था वहीं इसी मैच में एडम मार्क्रम ने वनडे विश्व का सबसे तेज शतक भी जड़ा था, एडम ने उन्चास गेंदों में सेंचुरी लगाए थे. यह मैच साउथ अफ्रीका एक सौ दो रनों से जीता था.

ये थे वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के पांच सबसे बड़े स्कोर, आपको क्या लगता है इस बार के विश्व कप में और भी बड़ा स्कोर बन सकता है. हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *