Placeholder canvas

इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के आगे यंगस्टर भी भरते हैं पानी

shubham kumar

क्रिकेट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है, हर बल्लेबाज चाहता है कि वह क्रिकेट के हर formet में शतक जमाए, इस कड़ी में कोईकोई बल्लेबाज ही सफल हो पाता है, क्रिकेट में ऐसा माना जाता है कि कोई भी बल्लेबाज अपने बीस से तिस साल की उम्र में बेहतरीन फॅार्म में रहता है क्योंकि इस बीच वो कई लाजवाब, बेमिसाल पारियां खेलता है, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे पांच उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जिनका क्रिकेटिंग करियर तिस साल की उम्र के बाद और भी ज्यादा निखर गया और उन्होंने अपने उम्र को बस एक नंबर माना है, अगर आपको लग रहा है कि मास्टरबलास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॅाप पर होंगे तो आप बिल्कुल गलत हैं, सचिन तेंदुलकर तिस साल की उम्र के बाद एक सौ सैतालिस वनडे मैच खेले जहां उन्होंने चौदह शतक लगाकर इस लिस्ट में टॅापसात पर हैं.

6. रिकी पोंटिंग (ricky ponting)

तिस साल की ज्यादा की उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने एक मामले में छठे स्थान पर दुनिया के सफलतम कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं, रिकी ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कुल तीन सौ पचहतर वनडे मैच खेले थे जहां वे तिस शतक और बेरासी अर्धशतक की मदद से तेरह हजार सात सौ चार रन बनाए थे, इनका उच्चतम वनडे स्कोर एक सौ चौसठ रनों का था, वहीं रिकी पोंटिंग ने तिस साल की उम्र के बाद एक सौ इकसठ वनडे मैच खेले थे और पंद्रह शतक लगाकर तिस की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में छठे स्थान पर काबिज हैं.

5. हासिम आमला (Hasim Amla)

वनडे में तिस साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर पूर्व अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हासिम आमला हैं, आमला ने पच्चीस साल की उम्र में अपने वनडे करियर की शुरुआत किए थे, उन्होंने पहला मैच दो हजार आठ में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे, आमला ने एक सौ इक्कासी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के लिए खेले थे जहां वे सताईस शतक और उनतालीस अर्धशतक की मदद से आठ हजार एक सौ तेरह रन बनाए थे, उनका वनडे में उच्चतम स्कोर एक सौ उनसठ रनों का था, वहीं आमला ने तिस साल की उम्र के बाद एक सौ बारह वनडे मैच खेलकर कुल सोलह शतक बनाए थे.

4. कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara)

वनडे में तिस साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं, संगाकारा ने अपने करियर में चार सौ चार वनडे मैच खेलते हुए पच्चीस शतक और तिरान्वें अर्धशतक की मदद से चौदह हजार दो सौ चौतीस रन बनाए थे, इनका वनडे में उच्चतम स्कोर एक सौ उनहतर रनों का है, वहीं संगाकारा ने तिस साल की उम्र के बाद एक सौ अठासी वनडे मैच खेलते हुए उन्नीस शतक लगाए थे, ऐसे में आप कह सकते हैं कि संगाकारा का वनडे करियर तिस साल की उम्र के बाद और भी ज्यादा निखर गया था, जहां संगाकारा ने अपने शुरूआती दो सौ सोलह वनडे मुकाबले में सिर्फ छे शतक लगाए थे वहीं अगले एक सौ अठासी मैचों में संगाकारा ने उन्नीस शतक लगा दिए थे.

3. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)

वनडे में तिस साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या हैं, दुनिया के बेहतरीन allrounder में से एक सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए चार सौ पैंतालिस वनडे मैच खेलते हुए अठाईस शतक और अड़सठ अर्धशतक की मदद से तेरह हजार चार सौ तिस रन बनाए थे, इनका वनडे में उच्चतम स्कोर एक सौ नवासी रनों का है, वहीं जयसूर्या ने तिस साल की उम्र के बाद दो सौ अन्ठावन वनडे मैच खेलते हुए कुल इक्कीस शतक लगाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

2. तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan)

वनडे में तिस साल की उम्र एक बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में दुसरे स्थान तिलकरत्ने दिलशान हैं, दिलशान ने श्रीलंका की ओर से खेलते हुए तीन सौ तिस वनडे मैचों में बाईस शतक और सैतालिस अर्धशतक की मदद से दस हजार दो सौ नब्बे रन बनाए थे, इनका वनडे में उच्चतम स्कोर नाबाद एक सौ इकसठ रनों का है वहीं दिलशान ने तिस साल की उम्र के बाद दो सौ उन्नीस वनडे मैच खेलते हुए इक्कीस शतक लगाए थे, दिलशान इस लिस्ट में एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने शुरुआत के एक सौ ग्यारह वनडे मैचों में सिर्फ एक शतक लगाए थे और इसके बाद इन्होंने दो सौ उन्नीस वनडे मैचों में इक्कीस शतक जड़ दिए.

1. रोहित शर्मा (rohit sharma)

तिस साल की उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शीर्ष स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, रोहित इस लिस्ट में एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी भी हैं, रोहित ने अभी तक कुल दो सौ चौवन वनडे मुकाबले खेले हैं जहां वे इकतीस शतक और तिरपन अर्धशतक की मदद से दस हजार तीन सौ उनतीस रन बनाए हैं इनका वनडे में उच्चतम स्कोर दो सौ चौसठ रनों का है, तिस साल की उम्र के बाद रोहित शर्मा ने अब तक कुल एक सौ एक वनडे मैच खेले हैं जहां उनके बल्ले से अभी तक इक्कीस शतक निकले हैं. रोहित शर्मा अपने शुरुआत के एक सौ तिरपन वनडे मुकाबले में सिर्फ दस शतक ही लगा पाए थे लेकिन इसके बाद वे एक सौ एक मैचों में इक्कीस शतक लगाने में कामयाब रहे, वहीं रोहित शर्मा तिस साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा बार player of the match का अवार्ड भी जीत चुके हैं उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर के चौदह man of the match के रिकॅार्ड को तोड़ दिए हैं.

आपको क्या लगता है रोहित शर्मा दो हजार तेइस के वनडे विश्व कप में कितने शतक बना पाएंगे, हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.

Leave a Comment