Placeholder canvas

विश्व कप में कम स्कोर को बचाव करने वाली 5 टीमें

shubham kumar

क्रिकेट के खेल में जहां सभी टीमें बड़ेबड़े स्कोर बनाकर विरोधी टीम पर पहले से ही दबाव बनाने की कोशिश करती है वहीं दूसरी कभीकभी कम स्कोर वाले मैच भी काफी रोमांचक हो जाते हैं, वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसे कई मैच हुए हैं जहां छोटीछोटी टीमें भी कम स्कोर को बचाने में सफल रही है, इसी क्रम में आज हम बात करने विश्व कप इतिहास की उन टीमें के बारे में जिसने छोटी स्कोर को भी सफलतापूर्वक बचाने में सफल रही है.

5. कनाडा बनाम बांग्लादेश (180 run)

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर कनाडा बनाम बांग्लादेश मैच है, ग्यारह फरवरी दो हजार तीन को खेले गए विश्व कप के पांचवें मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्चास दशमलव एक ओवरों में एक सौ अस्सी रन का स्कोर बनाया था, इस लक्ष्य को देखते हुए देखते हुए ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम आराम से यह मुकाबला जीत लेगी और बांग्लादेश ने बीस ओवर में पांच विकेट पर एक सौ छे रन बना भी लिया था, लेकिन इसके बाद कनाडा के गेंदबाज austin codrington ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को अठाईस ओवर में एक सौ बीस रन पर ढेर कर दिया था, इस मैच में कनाडा के गेंदबाज austin codrington ने नौ ओवर में तीन मेडन ओवर डालते हुए सताईस रन देकर पांच विकेट लिए थे और कनाडा को वनडे विश्व कप में सबसे कम स्कोर का बचाव करने में अहम भूमिका निभाए थे.

4. इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका (171 run)

वनडे विश्व कप में सबसे कम स्कोर का बचाव करने के मामले में चौथे स्थान पर इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का मैच है, छे मार्च दो हजार ग्यारह को खेले गए विश्व कप के इक्कीसवें मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोनाथन त्रोट और रवि बोपारा के अर्धशतक की मदद से एक सौ इकहतर रन बनाए थे, इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने उतरी अफ्रीकी टीम ने बढ़िया शुरुआत किए थे, अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाज हासिम अमला और ग्रीम स्मिथ ने पहले विकेट के लिए चौदह ओवरों में तिरसठ रन जोड़े थे, इसके बाद अफ्रीका के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और अफ्रीका की पूरी टीम सैतालिस दशमलव चार ओवरों में एक सौ पैसठ रन पर पवेलियन लौट गई, इस मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड ने पंद्रह रन देकर चार और जेम्स एंडरसन ने सोलह रन देकर दो विकेट लिए थे, इस तरह इंग्लैंड ने यह मैच छे रनों से अपने नाम किया था.

3. केन्या बनाम वेस्टइंडीज (166 run)

वनडे विश्व कप में सबसे कम स्कोर को सफलतापूर्वक बचाव करने का मामले में तीसरे स्थान पर केन्या बनाम वेस्टइंडीज का मैच है, उनतीस फरवरी उन्नीस सौ छेयान्वें को खेले गए विश्व कप के बीसवें मैच में केन्या की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र एक सौ छेयासठ रन बनाए थे, वेस्टइंडीज टीम में धाकड़ खिलाड़ियों से सजी प्लेयर को देखकर ऐसा लग रहा था कि विंडीज टीम इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन केन्या के गेंदबाजों को इतनी आसानी से हारना मंजूर नहीं था, केन्या के सभी गेंदबाजों ने बेहतर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पैतीस दशमलव दो ओवरों में विंडीज टीम को मात्र तिरान्वें रन पर allout कर दिया था, यह केन्या की टीम को वनडे विश्व कप में कम स्कोर का बचाव करते हुए सबसे बड़ी जीत भी है.

2. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (165 run)

वनडे विश्व कप में सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने के मामले में दुसरे स्थान पर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का मैच है, वनडे विश्व कप के दुसरे संस्करण के बारहवें मैच में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से था, जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साठ ओवर में एक सौ पैसठ रन बना सकी थी, इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पाकिस्तान ने चौतीस रनों पर अपने छे विकेट खो दिए थे, इसके बाद पाक बल्लेबाज वासिम रजा और असिफ इकबाल ने कुछ देर पारी को संभाला था लेकिन वे भी इंग्लैंड के गेंदबाजो के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए थे, इनके आउट होते ही पाकिस्तान की पूरी टीम एक सौ इकावन रन पर allout हो गई थी, इंग्लिस गेंदबाज माइक हेंड्रिक इस मुकाबले में चार विकेट लेकर man of the match बने थे.

1. जिम्बाब्बे बनाम इंग्लैंड (134 run)

वनडे विश्व कप में सबसे कम स्कोर का बचाव करने वाली टीम जिम्बाब्बे है, इसने उन्नीस सौ बान्वें के विश्व कप में इंग्लैंड के सामने सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए विश्व कप इतिहास के सुनहरे पन्ने में अपना नाम दर्ज करवा चूका है, उन्नीस सौ बान्वें विश्व कप के पैतीसवें मैच में जिम्बाब्बे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छेयालिस ओवरों में मात्र एक सौ चौतीस रन बनाए थे, जिम्बाब्बे की ओर से सबसे अधिक उनतीस रन dave houghton ने बनाए थे, वहीं इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की टीम उन्चास ओवरों में एक सौ पच्चीस रन ही बना पाई थी, इस मुकाबले में जिम्बाब्बे की ओर से eddo brandes ने चार विकेट झटकर सबसे छोटे से लक्ष्य को सफलतापूर्वक बचाने में अहम किरदार निभाए थे.

ये थे वनडे विश्व कप इतिहास के पांच सबसे छोटे लक्ष्य जो सफलतापूर्वक बचा लिए गए थे, आपको क्या लगता है जिम्बाब्बे का यह रिकॅार्ड दो हजार तेइस के विश्व कप में टूट पायेगा. हमें कमेंट कर जरुर बताए. धन्यवाद.

Leave a Comment