भारत और इंग्लैंड के बीच में लखनऊ के इनाका स्टेडियम में 29 वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दिया. लक्ष्य का पिछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. बैरिस्टो और मलान महज 14 और 16 रन बनाकर पबेलियन चले गए उसके बाद बल्लेबाजी करने आए रूट और स्टोक्स ने तो खाता तक नहीं खोला. इन दोनों को बुमराह ने अपना शिकार बनाया. जोश बटलर 10 रन बनाकर कुलदीप के शिकार बने. इसके बाद मोइन अली को शमी ने अपना शिकार बनाया. इंग्लैंड की टीम 100 रन से यह मुकाबला जीत लिया. बुमराह के नाम 3 विकेट. शामी के नाम 4 विकेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पुराने रूप में दिखाई नहीं दी. शुभमन गिल उसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट सस्ते मे चला गया. विराट कोहली तो खाता तक खोल नहीं पाए. हालांकि उसके बाद रोहित शर्मा और के एल राहुल ने थोड़ा विकेट पर समय दिया और टीम को समान्य स्कोर तक पहुंचाया. के एल राहुल 39 रन बनाकर पवेलियन चले गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने खराब विकेट पर 47 गेंद में 49 रन बनाएं. इसके बाद जसप्रीत बुमराह 16 रन बनाए. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होने 101 गेंद में 84 रन बनाए. इस तरह से भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना सकी.
इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए डीजे विली को तीन विकेट मिले, CR woakes को 2 विकेट मिले, राशिद को दो विकेट मिले.