धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेले गए मुकाबले में भारत को जीत मिली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 273 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही. रोहित और गिल की जोड़ी ने भारतीय टीम को बेहतर शुरुआत दी. रोहित 40 गेंद में 46 रन बनाकर पवेलियन गए तो वहीं शुभमन गिल खराब शॉट खेलकर 31 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन चले गए गए. कोहली और श्रेयस की जोड़ी ने टीम के स्कोर को संभाला. आखिर में ट्रेंट बोल्ट के शिकार बने श्रेयस. श्रेयस के बल्ले से 33 रन बनाए. कोहली और रविंद्र जडेजा ने कमाल की पारी खेली. कोहली 95 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा ने बहुमुल्य 39 रन बनाए. और इस तरह से भारतीय टीम विश्वकप के अब तक के सभी मुकाबले जीतने में कामयाब हुई है. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही टॉप पर पहुंच गई है.
इधर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. डेवोन कॉन्वे खाता खोले बिना ही सिराज का शिकार बने. विल यंग भी 17 रन बनाकर शमी के शिकार बने. न्यूजीलैंड की पारी को रचिन रवींद्र ने संभाला. रविंद्र का कैच जरूर छुटा लेकिन वे शतक तक नहीं पहुंच सके. रचिन और मिचेल ने मिलकर टीम का स्कोर 150 के पार किया. इन दोनों ने मिलकर 159 रन का स्कोर बनाया. रचिन शमी के शिकार बने उन्होंने 75 रन बनाया. इस विश्वकप में पहली बार गेंदबाजी कर रहे शमी ने कमाल कर दिया. अपने पहले ही मैच में उन्होंने 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. साथ ही टीम मैनेजमेंट को दिखा दिया की आप इन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं.