Placeholder canvas

आखिर सूर्यकुमार यादव को हीं क्यों बनाया गया टी -20 में कप्तान ?

Bihari News

टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी – 20 सीरीज 18 अगस्त से खेलेगी | इसमें पहला मैच 18 अगस्त को , दूसरा 20 अगस्त को और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा , ये सभी मुकाबले द विलेज , मालाहाइड में खेले जायेंगे | इस मुकाबले में कहा जा रहा है की सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे , सूर्या इससे पहले मुंबई इंडियन्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं और टी -20 में भारत की तरफ से उपकप्तान की भूमिका निभा रहे है | सूर्य कुमार यादव इस समय टी – 20 के नंबर एक बल्लेवाज हैं , इन्होंने टी – 20 में 48 मैचों में 1675 रन बनाये है जिसमे तीन शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल है | बताया जा रहा है की आयरलैण्ड के खिलाफ सीरीज में कई बड़े खिलाडीयों को आराम दे दिया गया है | बताया ये भी जा रहा है की इस साल घरेलु मैदान पर वनडे विश्व कप से पहले हार्दिक पंडया को आराम दे दिया गया है ताकि वे वर्ल्ड में पूरी तरह फिट रहे | हार्दिक पंड्या भारत के लिए वर्ल्ड कप में एक प्रमुख खिलाड़ी हैं जिससे टीम इंडिया कोई रिस्क नही लेना चाहती है | एक रिपोर्ट ये भी है की आयर्लैंड के खिलाफ सभी युवा खिलाडीयों को मौका दिया जाएगा , इसमें यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा , मुकेश कुमार सहित अन्य खिलाडीयों को मौका दिया जा सकता है इसमें ज्यादातर ऐशे खिलाडीयों को मौका मिलेगा जो एशियन गेम्स का हिस्सा हैं | आयरलैण्ड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल , हार्दिक पंड्या समेत अन्य सीनियर खिलाडीयों को आराम दे दिया गया | आपको बता दे की जब से हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे है तब से सूर्यकुमार उपकप्तानी की भूमिका में रहे हैं , इस स्थिति में सूर्यकुमार यादव ही कप्तानी के प्रमुख विकल्प माने जा रहा हैं | ऐशा भी माना जा रहा है की जसप्रीत बुमराह की वापसी आयरलैंड दौरे से हो सकती है तो क्या वे ईस दौरे पर कप्तानी करेंगे | जसप्रीत बुमराह इससे पहले टेस्ट में कप्तानी कर चुके है |

एक खबर ये भी आ रही है की टी – 20 वर्ल्ड से पहले टीम इंडिया एक वैकल्पिक कप्तान देखना चाहती है और ये अच्छा मौका भी है की ये तीन मैचों की सीरीज में सूर्या को कप्तानी देकर एक छोटा सा टेस्ट भी कर ले | वैसे सूर्या को कप्तानी मिलने के बाद वें कैसा खेलते हैं क्या वे प्रेसर में निखर जाते है या बिखर जाते हैं ये देखने वाली बात होगी |

 

Leave a Comment