Placeholder canvas

वर्ल्ड कप में नंबर चार पे कौन ?

Bihari News

टीम इंडिया पिछले दो सालों से नंबर चार की तलाश कर रही है, नंबर चार पर इंडिया बहुत से खिलाडीयों को आजमा चुकी है लेकिन अभी तक कोई उम्मीदों पे खरा नही उतरा है, और इस बार वर्ल्ड कप भारत में ही होना है, और अभी तक नंबर चार की तलाश नही कर पाई है, नंबर चार किसी भी टीम के लिए इतना महत्वपूर्ण होता है आप इसी बात से लगा सकते है की पिछले बार जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीती थी तब नंबर चार पे युवराज सिंह खेले थे और वे मैन ऑफ़ द सीरीज रहे थे युवराज ने न केवल बल्ले से बल्कि बोलिंग और फील्डिंग भी शानदार प्रदर्शन किये थे | युवराज ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में कुल 9 मैचों में 362 रन बनाये थे, और और बोलिंग में 9 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किये थे |2011 का वर्ल्ड कप भी भारत में हुआ था और 23 में भी भारत में होना है, लेकिन इन 12 सालों में कोई नही युवराज की कमी को भर नही पाया है |

टीम इंडिया नंबर चार पे पिछले दो सालों में आठ खिलाडीयों को खिला चूका है लेकिन कोई भी खिलाडी अपनी भूमिका को निभा नहीं पाया है | श्रेयस अय्यर पिछले चार सालों से नंबर चार पे खेलने के अलावा सबसे अधिक रन भी बनाये हैं | ऐशे में मिडिल आर्डर का दारोमदार उन पर ही था लेकिन अय्यर चोट से परेशान हैं अब तो वे धीरे धीरे फिट भी हो रहे हैं लेकिन उनका वर्ल्ड कप खेलने पर संशय है | ऐशे में अय्यर की जगह नंबर चार पे कौन खेलेगा यह सलेक्टर के लिए चिंता की बात बनी हुई है | नंबर चार पर अगर खेले गये खिलाडीयों के रिकॉर्ड को देखे तो श्रेयस अय्यर यहाँ सबसे अधिक 22 वनडे में 805 रन बना चुके हैं इसमें उन्होंने दो शतक और पांच अर्द्धशतक लगा चुके हैं, उनका उच्तम स्कोर 113 का रहा है, नंबर चार पर केएल राहुल और ऋषभ पंत भी खेल चुके है और इन्होंने शतक भी लगाया है ,लेकिन ये दोनों भी अभी चोटिल है | नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव भी खेल चुके है लेकिन वे बुरी तरह फेल साबित हुए हैं, नंबर चार पर ईशान किशन 6 परियों में 106 रन बनाये हैं, वहीं मनीष पांडे 3 परियों में 74 रन बनाये हैं, वाशिंगटन सुंदर ने भी नंबर चार पर खेलकर एक पारी में 11 रन बनाये है , विराट कोहली भी नंबर चार पर एक मैच खेल चुके हैं और वे सिर्फ 16 रन ही बना पाए थे |

भारतीय सलेक्टर को नंबर चार पे हार्दिक पंड्या को खिलाना चाहिए क्योंकि हार्दिक पंड्या नंबर चार पर आईपीएल में खेलते हैं और उन्हें साबित किया है की उनके अन्दर नंबर चार की भूमिका को भरने की काबिलियत है | इस नंबर पे खिलाने के लिए एक और खिलाडी की चर्चा होती है वो है संजू सैमसन | संजू को वनडे में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं | अगर उन्हें वर्ल्ड कप से पहले बचे बाकी मैचों में मौका मिले तो वे नंबर चार के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं | अभी इंडिया वेस्ट इंडीज दौरे पर है और वहां पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिला था, लेकिन वे चल नही पाए थे , अब देखना होगा बाकि बचे मैचों में संजू को मौका मिलता है या नहीं |

 

100 words :- Indian selectors should play Hardik Pandya at number four because Hardik Pandya plays in IPL at number four and has proved that he has the ability to fill the role of number four.There is discussion of another player to feed on this number, that is Sanju Samson. Sanju has not got many chances in ODIs. If he gets a chance in the remaining matches before the World Cup, then he can prove to be a good option for number four. Right now India is on West Indies tour and Suryakumar Yadav got a chance to play there in the first ODI, but he could not walk, now it has to be seen whether Sanju gets a chance in the remaining matches or not.

keywords :- #numberchar #shreyashayyar #hardikpandya #worldcup #yuvrajsingh #ishankishan #klrahul #viratkohli #onedayworld #sanjusamsan #westindies #salector #indianslector#batting #battingorder #washintonshundar #righthandbatter

Leave a Comment