भारत और पाकिस्तान मैच का रोमांच जिस चरम पर रहता है उतना ही रोमांच अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच में भी रहता है, ये दोनों देश जब आपस में भिड़ती है तो दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर होता है, अफगानिस्तान टीम को हमेशा ही पाकिस्तान मात दे देता था लेकिन आज बड़े मौके पर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है, अफगान टीम के आगे पाकिस्तान कि ना तो गेंदबाजी चली और ना ही कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेल सका, बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि पाकिस्तान अपने कोटे के पुरे ओवर भी नहीं खेल पाई थी, अफगान टीम ने उसे मात्र अठारह ओवर में ही एक सौ पंद्रह रन पर allout कर दिया, अफगान टीम के इस तरह के बेहतरीन खेल को देखकर भारत के भी पैर तले जमीन खिसक गई है, भारत भी अब अफगानिस्तान को हलके में लेने की भूल नहीं करेगी.

अफगानिस्तान से भी हार गई पाकिस्तान

आपको बता दे कि एशियन गेम्स दो हजार तेइस में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कि दुर्गति जारी है, इस बार पाकिस्तान की जनता को उम्मीदे थी कि उनकी टीम एशियन गेम्स में कम से कम एक मेडल लेकर आएगी, लेकिन वहां भी उनकी एक न चली और अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में बुरी तरह से पाकिस्तान को पटखनी दी. हालांकि पाकिस्तान की मेडल की उम्मीदें अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है उसे ब्रोंज मेडल के लिए बांग्लादेश से भिड़ना है, लेकिन उसके गोल्ड या सिलवर पर अफगान ने पूरी तरह से पानी फेर दिया है. एशियन गेम्स के पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, वहीं दुसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अठारह ओवर में सभी विकेट खोकर एक सौ पंद्रह रन ही बना सकी, इसके जवाब में अफगानिस्तान टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अठारह ओवर में छे विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया.

फाइनल में अफगानिस्तान से भिड़ेगी भारत 

एशियन गेम्स दो हजार तेइस में अब भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा, जो सात अक्टूबर को खेला जाएगा, वहीं सात अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान भी ब्रोंज मेडल के लिए मैच खेलेगी, यानि कि एक टीम को ब्रोंज मिलेगा और दूसरी टीम को खाली हाथ अपने देश लौटना पड़ेगा. भारत मेंस क्रिकेट टीम भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम कि तरह गोल्ड के लिए मैदान पर उतरेगी, रुतुराज के नेतृत्त्व में जिस तरह से भारत ने नेपाल और बांग्लादेश को हराया है उससे साफ तौर पर लग रहा है कि भारत कि झोली में एक और गोल्ड आने वाला है, एशियन गेम्स में अब तक भारत कि झोली में इकान्वें मेडल आ चुके हैं जिसमें से इक्कीस गोल्ड हैं.

पत्रकारिता में शुरुआत करने से पहले एक लंबा समय कॉलेज, युनिवर्सिटी में गुजरा है....

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *