भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप के उन्तीसवें मैच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कम स्कोर वाले मैच में इंग्लैंड को सौ रन से हराकर विश्व कप में अजेय रहने का गौरव बरकरार रखा है, इस मुकाबले में जीत के लिए दो सौ तिस रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम एक सौ उनतीस के स्कोर पर ढेर हो गई थी, इस जीत के साथ ही भारतीय टीम छे मैचों में छे जीत के साथ अंक तालिका में बारह अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है और इसके साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना भी लगभग तय हो गया है, वहीं इंग्लैंड को विश्व कप में छे मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और वह बांग्लादेश के बाद विश्व कप से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है.
अफरीदी ने की टीम इंडिया की सराहना
आपको बता दे की भारत की जीत पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों की काफी सराहना की है, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम मजबूत दिख रही है और जब चीजें चरमराती हैं तब भी वे जानते हैं की अपने मजबूत पक्षों पर कैसे ध्यान देना है, विश्व कप जैसे बड़े स्तर पर छे में से छे मैच जीतना घरेलू परिस्थितियों में ऊपर और परे है, यह शारीरिक मेहनत और मानसिक मजबूती का प्रमाण है, भारत इस विश्व कप में इन्हीं कारणों से पसंदीदा टीम है.
अख्तर ने भी पढ़े तारीफों के कसीदे
वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी भारतीय टीम की तारीफ की है और साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की टीम और बैजबॅाल क्रिकेट पर निशाना साधा है, उन्होंने इंग्लैंड की आलोचना करते हुए कहा की वे टी ट्वेंटी क्रिकेट स्टाइल को वनडे फॅार्मेंट में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे, जो कि एक गंभीर गलती थी.
अख्तर ने इंग्लैंड को बाहर होने से जताया दुख
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे कहा कि भारत ने इंग्लैंड को बहुत बुरी तरह से हराया है, इंग्लैंड बुरी तरह से हार गया क्योंकि वे ऐसा क्रिकेट खेल रहे हैं जहां वे टी ट्वेंटी क्रिकेट को वनडे में ला रहे हैं. इस बारे में कोई योजना नहीं है कि कौन पारी को आगे बढ़ाएगा, कौन स्ट्राइक रोटेट करेगा, कौन सिंगल लेगा या कौन–सा बल्लेबाज रन बनाएगा. वहीं अख्तर ने इंग्लैंड को विश्व कप से बाहर हो जाने पर दुख भी व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि मैं इंग्लैंड को विश्व कप से बाहर होते देखकर बहुत दुखी हूं, टेस्ट मैचों में बैजबॅाल तो ठीक था लेकिन वनडे में यह उतनी कारगर नहीं साबित हुई है, इंग्लैंड को वनडे मैच वनडे की तरह ही खेलना चाहिए.
बैजबॉल क्या है?
आइए अब हम आपको बताते हैं कि बैजबॅाल क्रिकेट है क्या और यह क्यू इतना चर्चा में रहता है, दरअसल इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम हैं और जबसे वे इंग्लिश टीम के कोच बने हैं, उन्होंने टीम में नई उर्जा भरी है और इससे टीम टेस्ट के चौथी पारी में कोई भी बड़ा स्कोर हासिल करने में कामयाब हो रही थी, इंग्लिश टीम ने इसी स्टाइल को अपनाते हुए विश्व कप से पहले वनडे में भी बड़े–बड़े स्कोर बनाए थे लेकिन टूर्नामेंट में उनका यह स्टाइल काम नहीं आ सका.
आपको क्या लगता है इंग्लैंड की हार के पीछे बैजबॅाल क्रिकेट एक बड़ा कारण है. हमें कमेंट कर जरुर बताएं. धन्यवाद.