Placeholder canvas

रविचन्द्र अश्विन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड , तोड़ा वी वी एस लक्ष्मण का पुराना रिकॅार्ड

Bihari News

रविचन्द्र अश्विन को भला कौन नही जानता है वो टेस्ट क्रिकेट में अपना डंका पूरी दुनिया में बजा चुके हैं, उनकी गेंदवाजी के आगे सभी विरोधी घुटने टेक देते हैं | वे दायें हाथ के स्पिन बॉलर हैं और दायें हाथ के बल्लेबाज हैं | अश्विन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, अश्विन के नाम 50 विकेट से लेकर 450 तक विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे है | 2016 में आसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर अवार्ड जितने वाले वे तीसरे भारतीय खिलाडी हैं , आश्विन के नाम दस प्लेयर ऑफ़ द सीरीज जितने का रिकॉर्ड है जो किसी भी भारतीय द्वारा सबसे अधिक है , वे 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियन ट्रॉफी के विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं , उनके नाम टेस्ट में पांच शतक दर्ज है जो की बताता है की वो एक बेहतर खिलाड़ी है |अश्विन को ज्यादातर लोग उनकी गेंदवाजी के लिए जानते हैं और हो भी क्यों न क्योंकि वे टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज है और नंबर दो ऑलराउंडर भी हैं | इशी बिच अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है ये रिकॉर्ड उन्होंने अपने गेंदवाजी से नही बल्कि बल्लेवाजी से की है |

भारतीय टीम अभी वेस्ट इंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें उसने 1-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था दुसरे टेस्ट मुकाबले में हीं रविचन्द्र अश्विन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है | अश्विन ने उस मैच में 56 रन अर्द्धशतकिये पारी खेली थी जिससे उन्होंने वी वी एस लक्ष्मण के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है | अश्विन ने नंबर-6 या उससे निचे बल्लेवाजी करते हुए 3162 रन बना लिए है |और वी वी एस लक्ष्मण ने अपने टेस्ट कैरियर में इस नंबर पर बल्लेवाजी करते हुए 3108 रन बनाये थे | अब अश्विन से आगे सिर्फ दो खिलाड़ी हैं एक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दुसरे पूर्व कप्तान कपिल देव हैं , धोनी ने इस नंबर पर बल्लेवाजी करते हुए 4717 रन बनाये हैं और वहीं कपिल देव ने 5616 रन बनाये थे | अब आश्विन इन दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे अब देखना होगा की वो इनके रिकॉर्ड तक पहुचनें के लिए कितनी पारियां लेते हैं | अश्विन अभी तक अपने टेस्ट करियर की बात करे तो उन्होंने 94 मैचों में 489 विकेट अपने नाम किये हैं और वनडे में 113 मुकाबले में 151 विकेट लिए हैं | अब देखना होगा की वे अपने करियर में और कितने समय तक खेल पाते हैं | आपको क्या लगता है अश्विन और कितने खिलाडीयों का शिकार कर सकते हैं और क्या वे कपिल देव और धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नही हमें कमेंट कर जरुर बताएं |

100 words :- Ashwin is one of the best cricketers of all time, he is compared to Australia’s better leg-spinner Shane Warne and why not because now his record is not far away, if Ashwin continues to play like this, he will definitely break this record one day will break.

Leave a Comment