Placeholder canvas

ऐसा नन्हा सा जीव , जो उठाता है खुद से 20 गुना भारी वजन

Bihari News

क्या आपको पता है कि एक पृथ्वी पर एक ऐसा जीव भी मौजूद है जो खुद तो काफी छोटा होता है लेकिन वह अपने से 20 गुना ज्यादा वजन को उठाने का क्षमता रहता है. जी हाँ, ये बात बिलकुल सच है. अगर आपने कभी चीटियों को देखा होगा तो, यह बात मानना आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. चीटीं ही एक ऐसा जीव है जिसका खुद का आकार औसतन 0.75 मिली मीटर से 52 मिली मीटर के बीच ही होता है. लेकिन इसके अन्दर इतनी क्षमता है कि खुद के वजन से 20 गुना तक के ज्यादा भाड़ को उठा सकता है. इसके अलावा कुछ चींटी ऐसे भी होते जो खुद से 50 गुना तक के वजन को उठा सकता हैं. बता दे कि सबसे बड़ी चीटीं का आकर 2.4 इंच तक का पाया गया हैं. एक अनुमान के अनुसार कहा जाता है कि इस दुनिया पर जितने भी जानवर मौजूद है यं सब के वजन का 25 प्रतिशत हिस्सा अकेले चीटियों के वजन का है . चीटियों का यह भार धरती पर मौजूद सभी इंसानों के वजन के बराबर है. बता दे कि ऐसा माना जाता है कि पृथ्वी पर एक इंसान के ऊपर 10 लाख चीटियाँ है.लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब इंसान के अन्दर ये क्षमता नही होती कि वो खुद से ज्यादा भार वाली चीजों को उठा सके तो ये क्षमता चीटियों में खान से आती है? बता दे कि चीटियों के शारीर में हजारो मांसपेशियां होती है जो कभी थकती नहीं है. वहीं अगर इंसान की बात करे तो इंसान में चीटियों के मुकाबले कम मांसपेशियां होती है और यह बहुत जल्दी थक भी जाती है. इसके अलावा इंसान के दो पैर होते है बल्कि चीटियों के छह , जो उनके शारीर में भार उठाते समय संतुलन बनाये रखने में मद्दत करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बस यही एक वजह है जिसकी वजह से इंसान और चीटियों में भार उठाने की क्षमता प्रभावित होती है. वहीं अगर चीटियों का आकर बड़ा होता है तो वह और भी भारी चीजों को उठाने में सक्षम हो जाता है. इस वजह से कई चीटियाँ ऐसी होती है जो अपने वजन से 50 गुना ज्यादा वजन वाली चीजें उठाने में सक्षम होते हैं. चींटी हमेशा वजन अपने मुंह से उठाती है और अपने लचीली गर्दन की मद्दत से उसे अपने वक्ष पर स्थान्तरित कर देती है. इसके बाद ये पूरा भार उसकी छह मजबूत टांगो और शारीर पर समान रूप से पड़ता है और वो आसानी से किसी भी भारी चीज को उठा लेती है. चीटियों के पैर की गद्धिया किसी भी सतह से चिपक जाती है जिस वजह से ये किसी भी तरह की सतह पर बड़ी ही आसानी से चल पाते हैं.इन सभी चीजों के अलावा चीटियों में और भी ख़ास चीजें करने की क्षमता होती है. जैसे चीटी में इतनी क्षमता होती है कि वह नदी के चौड़े धरा को भी पार कर सकती है. किसी नदी की चौड़ी धरा को पार करने के लिए चीटी हजारो की संख्या में समूह बनती है . चीटियों की समयह में उनकी क्वीन भी होती है जो चीटियों के घर की मुखिया होती है. नदी पार करने के दौरान क्वीन और अंडे समूह के बीच में सुरक्षित रहते है और फिर सभी चीटियाँ पानी में उतर जाती है और तैरते हुए किनारे तक पहुँच जाती हैं. चीटियों के बारे में ये सभी बातें आपको जान कर कैसा लगा कमेंट कर के जरुर बताये.

Leave a Comment